गुजरात टाइटंस ने किया केन विलियमसन के रिप्लेसमेंट का ऐलान, इस दिग्गज को मिली जगह

केन विलियमसन मंगलवार को न्यूजीलैंड पहुंच गये, उन्होने इंस्टाग्राम पर लिखा, मैं गुजरात टाइटंस को बाकी सीजन के लिये शुभकामना देता हूं, काश मैं आपके साथ खेल पाता, लेकिन ऐसा हो नहीं सका।

New Delhi, Apr 05 : आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस ने केन विलियमसन के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है, विलियमसन सीएसके के खिलाफ पहले मैच में कैच लेने की कोशिश में चोटिल हो गये थे, जिसकी वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं, फ्रेंचाइजी ने श्रीलंका के सीमित ओवरों के कप्तान दासुन शनाका को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है, वो मध्यक्रम में बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी करते हैं, हाल के भारत दौरे पर अपने प्रदर्शन से लोगों को खूब प्रभावित किया था।

Advertisement

शनाका ने किया था प्रभावित
भारत के खिलाफ हालिया टी-20 सीरीज में दासुन शनाका ने 3 पारियों में 62.00 के औसत तथा 187 के स्ट्राइक रेट से 124 रन बनाये थे, वो वनडे सीरीज में श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, जिन्होने 3 पारियों में 121 रन बनाये, आईपीएल में शनाका का ये पहला सीजन होगा, गुजरात टाइटंस ने उन्हें बेस प्राइस 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है।

Advertisement

विलियमसन न्यूजीलैंड लौटे
आपको बता दें कि केन विलियमसन मंगलवार को न्यूजीलैंड पहुंच गये, उन्होने इंस्टाग्राम पर लिखा, मैं गुजरात टाइटंस को बाकी सीजन के लिये शुभकामना देता हूं, काश मैं आपके साथ खेल पाता, लेकिन ऐसा हो नहीं सका, मैं फैंस को भी उनके प्यार और सहयोग को लिये धन्यवाद देता हूं, उम्मीद है कि जल्दी ठीक हो जाऊंगा।

Advertisement

विलियमसन ने क्या कहा
केन विलियमसन ने गुजरात टाइटंस की ओर से शेयर किये गये वीडियो में कहा दुर्भाग्य से सफर छोटा रहा, लेकिन इस ग्रुप का हिस्सा बनना सुखद रहा, टीम में वास्तव में अच्छी ऊर्जा है, मुझे यकीन है कि वो सीजन को लेकर काफी उत्साहित हैं, Gujarat Titans अपने पहले मैच में जीत के साथ शानदार शुरुआत की, मैं टीम को बहुत मिस करुंगा, एक-दूसरे को जानने तथा टूर्नामेंट को लेकर छोटी-छोटी तैयारियां काफी सुखद रही, अब टीम का हिस्सा ना रहने से निराश हूं, लेकिन आप जानते हैं कि ये एक शानदार ग्रुप है, ये शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं।