निजी वीडियो वायरल कर दूंगा, बीजेपी ज्वाइन करने की खबरों के बीच किच्चा सुदीप को मिली खुलेआम धमकी

इस मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिसने कथित तौर पर एक लेटर भेजकर किच्चा सुदीप को उनके निजी वीडियो रिलीज करने की धमकी दी है।

New Delhi, Apr 05 : कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप के राजनीति में प्रवेश करने तथा बीजेपी में शामिल होने की चर्चा के बीच एक्टर को कथित तौर पर धमकी भरे लेटर मिले हैं, पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी है, इस मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिसने कथित तौर पर एक लेटर भेजकर किच्चा सुदीप को उनके निजी वीडियो रिलीज करने की धमकी दी है, पुलिस ने कहा कि धमकी भरे लेटर सुदीप के मैनेजर जैक मंजू को मिले हैं, उन्होने इसे एक्टर के संज्ञान में दिया, जिसके बाद बंगलुरु के पुत्तनहल्ली थाने में आईपीसी की धारा 504, 506 तथा 120बी के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

Advertisement

अपमानजनक भाषा
जैक मंजू, जो कि एक्टर की करीबी सहयोगी भी है, उन्होने बताया कि लेटर में सुदीप के खिलाफ अपमानजनक भाषा है, बंगलुरु शहर के कमिश्नर प्रताप रेड्डी के आदेश के बाद धमकी भरे लेटर का मामला अब क्राइम ब्रांच को स्थानांतरित कर दिया गया है, Sudeep कयास लगाये जा रहे हैं कि सुदीप अगले महीने होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिये प्रचार करेंगे, बुधवार को सीएम बसवराज बोम्मई की मौजूदगी में अपनी राजनीतिक योजनाओं की घोषणा करेंगे, अब देखना ये है कि वो बीजेपी में शामिल होते हैं, चुनाव लड़ते हैं या नहीं।

Advertisement

घर वालों से चर्चा
सुदीप के करीबी सूत्रों का दावा है कि एक्टर ने अपने घर पर परिवार के सदस्यों के साथ चर्चा करने के लिये एक मीटिंग बुलाई है, कि क्या वो बीजेपी में शामिल हों, चुनावी राजनीति में उतरें या पार्टी के लिये सिर्फ प्रचार करें, सूत्रों का कहना है कि एक्टर विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिये प्रचार करने तथा बाद में एमएलसी पद का दावा करने पर भी विचार कर सकते हैं, संभावना है कि वो अपने करीबी सहयोगी तथा फिल्म निर्माता जैक मंजू के लिये बीजेपी से विधानसभा का टिकट मांगे, मध्य कर्नाटक में सुदीप की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, खासकर एसटी समुदाय के बीच, वो नायक समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, जो कर्नाटक में एसटी कैटेगरी में आते हैं।

Advertisement

उम्मीदवारों की सूची
बीजेपी ने 10 मई को होने वाले चुनाव के लिये अपने उम्मीदवारों की सूची अभी तक जारी नहीं की है, सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि बीजेपी संसदीय बोर्ड की मीटिंग 8 अप्रैल को है, जिसमें कर्नाटक चुनाव के लिये पार्टी उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रुप दिया जा सकता है, उन्होने कहा कि सत्ताधारी दल के पास पहले से ही हर निर्वाचन क्षेत्र की सर्वे रिपोर्ट है, लेकिन उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिये प्रत्येक जिला कोर कमेटी की राय मांगी गई है, बीजेपी ने हर निर्वाचन क्षेत्र से 3 संभावित उम्मीदवारों का चयन किया है, जिसमें से एक को टिकट मिलेगा।