सिर्फ 14 हजार रुपये में मिल रहा आईफोन 13 प्रो मैक्स, लोग एक के साथ दूसरा भी ले जा रहे घर!

फेसबुक मार्केटप्लेस पर लोकल सेलर्स आईफोन 13 प्रो मैक्स बेच रहे हैं, ऐसा करने के पीछे एक बड़ा कारण ये है कि दरअसल ये असली मॉडल नहीं होते हैं, बल्कि फर्स्ट कॉपी होते हैं, या फिर जिन्हें फेक आईफोन भी कहा जाता है।

New Delhi, Apr 06 : जैसे ही आईफोन का कोई नया मॉडल बाजार में आता है, तो उसे खरीदने के लिये लोगों में भगदड़ सी मच जाती है, लेकिन शुरुआत में स्टॉक ना होने की वजह से लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है, पैसे होने के बावजूद उन्हें इंतजार करना पड़ता है, ऐसे ही लोगों के लिये फेसबुक मार्केटप्लेस जन्नत की तरह काम करता है, हम ऐसा क्यों कह रहे हैं, इस बात का अंदाजा शायद आपको होगा, लेकिन अगर आप हमारी बात नहीं समझ पा रहे हैं, तो आपको बता दें कि फेसबुक पर बेहद किफायती कीमत पर आईफोन 13 प्रो मैक्स उपलब्ध है, इसकी कीमत कितनी है, ये इतना सस्ता क्यों है, आइये इस बारे में आपको बताते हैं।

Advertisement

इस वजह से सस्ता है आईफोन 13 प्रो मैक्स
आपको बता दें कि फेसबुक मार्केटप्लेस पर लोकल सेलर्स आईफोन 13 प्रो मैक्स बेच रहे हैं, ऐसा करने के पीछे एक बड़ा कारण ये है कि दरअसल ये असली मॉडल नहीं होते हैं, बल्कि फर्स्ट कॉपी होते हैं, iphone या फिर जिन्हें फेक आईफोन भी कहा जाता है, ये देखने में 80 फीसदी तक असली आईफोन की तरह ही लगते हैं, लेकिन असल खेल फीचर्स में होता है।

Advertisement

सस्ती मिलती है
आपको बता दें कि मौजूदा समय में उपलब्ध आईफोन 13 प्रो मैक्स की कीमत फेसबुक मार्केटप्लेस पर करीब 14 हजार रुपये से लेकर 20 हजार रुपये तक है, लोग इन्हें स्टेटस सिंबल की तरह इस्तेमाल करते हैं, इसे अपने दोस्तों तथा सहकर्मियों के सामने इसे फ्लान्ट करना पसंद करते हैं।

Advertisement

कोई मुकाबला नहीं
हालांकि असली आईफोन के सामने इनका कोई मुकाबला नहीं होता है, लेकिन फिर भी देखने में एक जैसा होने पर लोग इसे खरीद लेते हैं, Iphone अगर आप भी इसे असली समझ कर खरीद रहे हैं, तो इसकी जगह आप कोई एंड्राइड स्मार्टफोन खरीद लें, क्योंकि वो लंबे समय तक आपके हाथ में रहेगा, जिसमें अच्छे-खासे फीचर्स भी मिलेंगे।