पहले दोस्ती, फिर बिना कपड़ों के तस्वीरें, इसके बाद ब्लैकमेल का खेल, ऐसी चढी पुलिस के हत्थे

पुलिस को जसनीत कौर के पास से एक बीएमडब्लयू कार, तथा 75 लाख रुपये भी मिले हैं, लक्की संधू की जांच करने पर पता चला कि उसके कई गैंगस्टर्स से संबंध हैं।

New Delhi, Apr 07 : सोशल मीडिया यूजर्स को नंगी तस्वीरें भेज कर अपना शिकार बनाने वाली जसनीत कौर को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जसनीत पर ब्लैकमेल कर पैसा मांगने का आरोप लगा है, जसनीत कौर को बड़ी संख्या में लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं, जसनीत पर आरोप है कि उसने एक बिजनेसमैन को फॉलो रिक्वेस्ट भेज कर पहले संपर्क किया, फिर बिना कपड़ों के अपनी तस्वीरें दिखाकर बिजनेसमैन को ब्लैकमेल करने लगी।

Advertisement

ब्लैकमेल करने का आरोप
धमकी देकर पैसे ऐंठने के मामले में जसनीत कौर के साथ पंजाब पुलिस ने एक और शख्स को हिरासत में लिया है, जिसका नाम लक्की संधू है, आरोप के मुताबिक दोनों मिलकर लोगों को ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठते थे, इससे पहले जसनीत और लक्की ने कई अमीर लोगों को अपना शिकार बनाया है।

Advertisement

फॉलोवर्स बढाने का तरीका
पंजाब के संगरुर की रहने वाली जसनीत कौर ने अपने पिता की मौत के बाद इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाया, शुरु में आम तस्वीरें पोस्ट करती थी, लेकिन जिस तरह की उम्मीद थी, वैसे फॉलोवर्स नहीं बढे, तो उसने अश्लील वीडियो पोस्ट करना शुरु कर दिया, जिसके बाद उसके अकाउंट पर तेजी से फॉलोवर्स की संख्या बढने लगी, उनमें से वो अमीर लोगों को टारगेट बनाती थी। इंस्टाग्राम पर ही मैसेज करके पहले वो लोगों से उनका नंबर मांगती थी, फोन पर बात करती थी, इसके बाद उन्हें अश्लील वीडियो तथा मैसेज भेज कर पैसे ऐंठने का काम करती थी, जसनीत को पैसे ना मिलने पर लक्की संधू से धमकी दिलवाती थी।

Advertisement

गैंगस्टर्स से संबंध
सूत्रों के मुताबिक पुलिस को जसनीत के पास से एक बीएमडब्लयू कार, तथा 75 लाख रुपये भी मिले हैं, लक्की संधू की जांच करने पर पता चला कि उसके कई गैंगस्टर्स से संबंध हैं, जो लक्की के कहने पर लोगों को धमकियां दिया करते थे। इंस्टाग्राम पर अश्लील वीडियो डालने वाली जसनीत कौर को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जसनीत पर आरोप है कि वो अमीर लड़कों को इंस्टाग्राम के जरिये संपर्क करती थी, फिर गंदी तस्वीरें और वीडियो बनाकर भेजा करती थी, फिर ब्लैकमेल करती थी।