चीनी ऐप से सस्ते लोन का झांसा, पूरा खेल जानिये, नहीं तो जिंदगी बर्बाद हो जाएगी

दिल्ली पुलिस ने बताया कि नॉर्थ दिल्ली में रहने वाली 21 साल की युवती के पैरेंट्स को व्हाट्सएप्प पर बेटी की नंगी तस्वीरें मिली, इसके साथ ही उन्हें पता चला कि बेटी ने 3500 रुपये का लोन लिया है, साथ ही धमकी दी गई कि जल्द पैसे चुकाओ नहीं तो तस्वीर वायरल कर देंगे।

New Delhi, Apr 09 : दिल्ली पुलिस ने चीनी लोन ऐप्स के जरिये ब्लैकमेलिंग के रैकेट का पर्दाफाश किया है, एक कॉल सेंटर के जरिये इस संगठित अपराध को अंजाम देने वाले लोग किस तरह से जरुरतमंद लोगों की जिंदगी बर्बाद कर देते  थे, ये जानना आज सबके लिये बहुत जरुरी है, एक बार अगर किसी ने अपनी छोटी-मोटी जरुरतों को पूरा करने के लिये चीनी ऐप से लोन ले लिया, तो वो कई तरह के जाल में फंसकर तब तक परेशान रहता है, जब तक वो अपने लिये गये कर्ज की पाईपाई नहीं चुका देता।

Advertisement

बदनामी के डर से शिकायत नहीं करते लोग
तकनीक ने लोगों को जितना हाईटेक बना दिया है, उतना ही इसका गलत भी इस्तेमाल हो रहा है, आलम ये है कि ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले बदमाश ब्लैकमेलिंग तथा सेक्सटॉर्शन के जरिये लोगों को लूट रहे हैं, प्रतिष्ठा तथा परिवार की वजह से पीड़ित ऐसे मामलों में शिकायत भी नहीं कर पाते हैं, मोटी रकम हासिल करने के बाद भी उसे ब्लैकमेल किया जाता है।

Advertisement

लोन ऐप के जरिये कैसे होता है फ्रॉड
पुलिस की साइबर सेल ने बताया कि जैसे ही कोई पीड़ित अपने फोन में चीनी लोन ऐप्प डाउनलोड करता है, तो उससे इंस्टालेशन के दौरान फोन का डेटा जैसे एसएमएस, तस्वीरें, स्टोरेज एक्सेस की इजाजत मांगती है, rupees इसी दौरान लोन ऐप यूजर के फोन में मालवेयर इंस्टॉल कर देता है, इसके बाद फोन हैक हो जाता है, इस तरह लोन ऐप यूजर के फोन में मौजूद पूरा डाटा हैकर्स के पास पहुंचता है, फिर ब्लैकमेलिंग और रीपेमेंट के लिये फोन करके मानसिक प्रताड़ना का दौर शुरु होता है।

Advertisement

बर्बाद हो जाएगी जिंदगी
ऐप के जरिये लोन अप्लाई करने के बाद बताई गई रकम का महज 60 से 70 फीसदी अकाउंट में आता है, बाकी प्रोसेसिंग फीस तथा अन्य चार्ज के नाम पर काट लिया जाता है, इसके बाद आपको ज्यादा ब्याज देने के लिये मजबूर किया जाता है, rupees साइबर फ्रॉड करने वाला गैंग अपने यूजर्स के कांन्टैक्ट्स को टारगेट करता है, कई बार तो लोन चुकाने के लिये ब्लैकमेलिंग का सिलसिला बंद नहीं होता है, खासकर महिलाओं को तो सोशल मीडिया पर मौजूद उनकी तस्वीरों से छेड़छाड़ करके परेशान किया जाता है, उनकी प्राइवेट तस्वीरें या फोटोशॉप करके बनाई गई फेक तस्वीरें उनके दोस्तों, सहकर्मियों तथा परिजनों तक भेजी जाती है, जब तक पूरा उधार ना चुका दिया जाए, तब तक टॉर्चर का दौर चलता रहता है।

ऐसे खुला मामला
दिल्ली पुलिस ने बताया कि नॉर्थ दिल्ली में रहने वाली 21 साल की युवती के पैरेंट्स को व्हाट्सएप्प पर बेटी की नंगी तस्वीरें मिली, इसके साथ ही उन्हें पता चला कि बेटी ने 3500 रुपये का लोन लिया है, police delhi साथ ही धमकी दी गई कि जल्द पैसे चुकाओ नहीं तो तस्वीर वायरल कर देंगे, उन्होने तुरंत लोन चुका दिया, लेकिन एडिटेड तस्वीरों के साथ अश्लील मैसेज भेजने का सिलसिला नहीं रुका, जिसके बाद ये मामला पुलिस तक पहुंचा। जिसके बाद पुलिस ने एक कॉल सेंटर से कई लोगों को गिरफ्तार किया है, ये गोरखधंधा एक फाइनेंस कंपनी के कॉल सेंटर की आड़ में चल रहा था, इस मामले की जांच जारी है, इसके बाद ही पता चल सकेगा कि इस गैंग ने अब तक कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है।