यादगार जीत के बाद कप्तान केएल राहुल का बड़ा बयान, इस खिलाड़ी को बताया असली हीरो

जीत के बाद कप्तान केएल राहुल ने कहा अविश्वसनीय, चिन्नास्वामी स्टेडियम जहां खेलकर मैं बड़ा हुआ, यहीं सबसे ज्यादा मैचों के नतीजे आखिरी गेंद पर आते हैं, केएल राहुल ने कहा हमें पता था कि इतने बड़े लक्ष्य का पीछा आसान नहीं होगा।

New Delhi, Apr 11 : आरसीबी तथा लखनऊ सुपरजॉयंट्स के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया, आखिरी गेंद पर 1 विकेट से जीत हासिल करने के बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस की तारीफों की पुल बांधे, जीत के लिये 213 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने खराब शुरुआत के बावजूद पूरन के 19 गेंदों में धुंआधार 62 रन, तथा स्टोइनिस के 30 गेंदों में 65 रनों की मदद से जीत हासिल कर ली।

Advertisement

जीत के बाद क्या बोले राहुल
जीत के बाद कप्तान केएल राहुल ने कहा अविश्वसनीय, चिन्नास्वामी स्टेडियम जहां खेलकर मैं बड़ा हुआ, यहीं सबसे ज्यादा मैचों के नतीजे आखिरी गेंद पर आते हैं, केएल राहुल ने कहा हमें पता था कि इतने बड़े लक्ष्य का पीछा आसान नहीं होगा, उन्होने पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन हम अगर मैच जीते हैं, तो पूरन और स्टोइनिस की वजह से, हमने पूरन, स्टोइनिस और आयुष बदोनी जैसे दमदार खिलाड़ियों को टीम में लिया, बडोनी फिनिशर की भूमिका निभाना सीख रहा है।

Advertisement

इस खिलाड़ी को बताया असली हीरो
निकोलस पूरन ने 19 गेंदों में 62 रन, तो स्टोइनिस ने 30 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली, इन दोनों ही को कप्तान ने असली हीरो बताया, हालांकि आयुष बदोनी ने भी बड़ी भूमिका निभाई, हालांकि वो दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से हिट विकेट आउट होकर वापस लौटे, इससे पहले आरसीबी ने कप्तान फाफ डुप्लेसी, विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल के अर्धशतकों के दम पर 20 ओवर में 2 विकेट पर 212 रन बनाये थे।

Advertisement

सिर्फ 15 गेंदों में पचासा
निकोलस पूरन और स्टोइनिस ने लखनऊ की यादगार जीत की नींव रखी, पूरन ने इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक लगाया, उन्होने 15 गेंदों में 51 रन ठोंक दिये थे, इससे पहले आरसीबी के लिये डुप्लेसी ने 46 गेंदों में 79 रन बनाकर नाबाद रहे, विराट कोहली ने 44 गेंदों में 61 रन बनवाये, दोनों ने पहले विकेट के लिये 96 रनों की साझेदारी की थी, हालांकि पूरन और स्टोइनिस की पारी ने इन पर पानी फेर दिया।