शनि और चंद्रमा बनाएंगे विष योग, 15 अप्रैल से इन 3 राशियों के जातक रहें संभलकर

शनि देव अभी कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं, 15 अप्रैल को चंद्रमा कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे विष योग का निर्माण होगा, ज्योतिष में इस योग को बेहद ही घातक माना जाता है, इसलिये इस योग का कुछ ना कुछ प्रभाव 12 राशियों पर देखने को मिलेगा।

New Delhi, Apr 11 : ज्योतिष के मुताबिक ग्रह समय-समय पर अशुभ तथा शुभ योग का निर्माण करते हैं, जिसका असर मानव जीवन तथा देश-दुनिया पर पड़ता है, शनि देव अभी कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं, 15 अप्रैल को चंद्रमा कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे विष योग का निर्माण होगा, ज्योतिष में इस योग को बेहद ही घातक माना जाता है, इसलिये इस योग का कुछ ना कुछ प्रभाव 12 राशियों पर देखने को मिलेगा, लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय धन हानि तथा सेहत को लेकर परेशानी हो सकती है, आइये जानते हैं वो राशियां कौन सी है।

Advertisement

कर्क- विष योग कर्क राशि के जातकों के लिये हानिकारक साबित हो सकता है, क्योंकि ये आपकी राशि से अष्टम भाव में बनने जा रहा है, इसलिये इस समय आपको सेहत का ध्यान रखना होगा, साथ ही घर में किसी बुजुर्ग की तबीयत खराब हो सकती है, वहीं इस समय शनि की ढैय्या चल रही है, इसलिये कोई नया काम शुरु ना करें, साथ ही धन का निवेश नहीं करें, कार्यस्थल पर किसी से ज्यादा वाद-विवाद ना करें, अन्यथा दिक्कत हो सकती है।

Advertisement

कन्या- आप लोगों के लिये विष योग का निर्माण अशुभ साबित हो सकता है, क्योंकि ये योग आपकी राशि से 6ठें भाव में बनने जा रहा है, इसलिये इस समय आपका किसी के साथ वाद-विवाद हो सकता है, साथ ही कोर्ट-कचहरी के मामलों में आपको असफलता मिल सकती है, इस समय खर्च की अधिकता रह सकती है, साथ ही बुजुर्गों की सेहत खराब हो सकती है, वहीं अगर कोई बड़ी डील करने जा रहे हैं, तो अभी रुक जाएं, साथ ही इस समय वाहन सावधानी से चलाएं, नहीं तो दुर्घटना हो सकती है।

Advertisement

वृश्चिक- विष योग इस राशि के जातकों के लिये नुकसानदायक साबित हो सकता है, क्योंकि ये योग आपकी राशि से युति चतुर्थ भाव में बनने जा रही है, इसलिये इस समय आपका मन थोड़ा अशांत रहेगा, साथ ही आप पर शनि की ढैय्या चल रही है, साथ ही माता की सेहत का ध्यान रखें, अशुभ समाचार मिल सकता है, साथ ही काम तथा नौकरी पर ध्यान दें, लापरवाही ना करें, साथ ही धन हानि होने के संकेत हैं, इसलिये सतर्क रहें।

(डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।)