सीएम अरविंद केजरीवाल को सीबीआई का समन, कथित शराब घोटाले में पूछताछ के लिये बुलाया

आम आदमी पार्टी ने इसे साजिश बताया और इस बात की पुष्टि की, कि अरविंद केजरीवाल रविवार को एजेंसी के सामने पेश होंगे।

New Delhi, Apr 15 : सीबीआई द्वारा आप सुप्रीमो तथा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को तलब करने के बाद दिल्ली विधानसभा का सोमवार को 1 दिन का विशेष सत्र बुलाया गया है, सीबीआई ने कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में केजरीवाल को 16 अप्रैल को तलब किया है, अधिकारियों ने कहा कि केजरीवाल को जांच दलों के सवालों के जवाब देने के लिये पूर्वाहन 11 बजे एजेंसी मुख्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है।

Advertisement

आप ने बताया साजिश
आम आदमी पार्टी ने इसे साजिश बताया और इस बात की पुष्टि की, कि अरविंद केजरीवाल रविवार को एजेंसी के सामने पेश होंगे, एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि ऐसे आरोप हैं कि कुछ शराब कारोबारियों तथा दक्षिण लॉबी के पक्ष में नीति में फेरबदल कर जुटाये गये पैसों को आप द्वारा चुनावी उद्देश्य के लिये खर्च किये जाने का संदेह है। aap23 सीबीआई द्वारा इस मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, इस तरह का आरोप है कि दिल्ली सरकार 2021-22 की आबकारी नीति में शराब कारोबारियों को लाइसेंस देने के लिये कुछ डीलरों को फायदा पहुंचाया गया, जिन्होने कथित तौर पर इसके लिये रिश्वत दी थी, हालांकि आप ने इस आरोप को खारिज किया था, ये नीति बाद में वापस ले ली गई थी।

Advertisement

अनुचित लाभ
सीबीआई के प्रवक्ता ने 17 अगस्त 2022 को प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कहा था, ये आरोप लगाया गया है कि आबकारी नीति में संशोधन, लाइसेंसधारियों को अनुचित लाभ देना, लाइसेंस शुल्क में छूट/कमी, अनुमोदन के बिना एल-1 लाइसेंस का विस्तार आदि समेत अनियमितताएं की गई, सूत्रों ने कहा कि कई कारकों पर विचार करने के बाद मामले में आरोप पत्र दाखिल करते समय केजरीवाल की अंतिम भूमिका, गवाह या आरोपित के रुप में तय की जाएगी। kejri siso उन्होने कहा फिलहाल सीएम से गवाह के तौर पर सवालों के जवाब देने की उम्मीद की जाती है, सीबीआई ने अपने मुख्यालय के आसपास एक विस्तृत सुरक्षा व्यवस्था की है, इसलिये रविवार को पूछताछ का दिन रखा गया, क्योंकि इस दिन आसपास के ऑफिस बंद रहते हैं, मनीष सिसोदिया को एजेंसी मुख्यालय में बुलाये जाने पर भी एजेंसी ने यही रणनीति अपनाई थी, यहां हिरासत में लिये जाने से पहले उनसे 8 घंटे तक पूछताछ की गई थी।

Advertisement

गिरफ्तार करने की साजिश
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मीडिया से कहा कि सीबीआई का समन सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश है, Sanjay Singh AAP संजय सिंह ने कहा दिल्ली के मुख्यमंत्री ने विधानसभा में अडानी मुद्दे के बारे में बात की थी, उसी दिन मैंने उनसे कहा था कि अगली बारी आपकी होगी नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली केन्द्र सरकार सिर से पांव तक भ्रष्ट है, ऐसे नोटिस से भ्रष्टाचार के खिलाफ केजरीवाल की लड़ाई नहीं रुकेगी।