टाटा के इस शेयर से राकेश झुनझुनवाला की पत्नी ने 10 मिनट में 233 करोड़ कमा डाले, पति का था फेवरेट

गुरुवार को जब शेयर बाजार खुला था, तो टाइटन के स्टॉक में जबरदस्त उछाल देखने को मिला, शेयर बाजार खुलने के साथ ही टाइटन के शेयर 2569.30 रुपये पर खुले, जबकि 10 मिनट बाद शेयरों की कीमत 2619 रुपये पर पहुंच गया।

New Delhi, Apr 22 : बीते कुछ सालों में शेयर बाजार में लोगों की रुचि बढी है, लोग निवेश करके पैसे कमाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी, कि गुरुवार को एक निवेशक ने सिर्फ 10 मिनट में शेयर बाजार से 233 करोड़ रुपये की मोटी कमाई कर ली, जी हां, हम बात कर रहे हैं मशहूर निवेशक रहे राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला की, रेखा के पास टाटा की कंपनी टाइटन के स्टॉक हैं, इस स्टॉक से उन्होने गुरुवार को सिर्फ 10 मिनट में 233 करोड़ रुपये कमा लिये।

Advertisement

टाइटन के शेयर
रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन कंपनी के 4,69,45,970 शेयर हैं, यानी कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 5.29 फीसदी है, आपको बता दें कि राकेश झुनझुनवाला ने कुछ महीनों पहले ही टाइटन कंपनी के साढे 10 लाख शेयर खरीदे थे, उससे पहले रेखा झुनझुनवाला के पास 4,48,95,970 शेयर थे।

Advertisement

शेयर में जबरदस्त उछाल
गुरुवार को जब शेयर बाजार खुला था, तो टाइटन के स्टॉक में जबरदस्त उछाल देखने को मिला, शेयर बाजार खुलने के साथ ही टाइटन के शेयर 2569.30 रुपये पर खुले, जबकि 10 मिनट बाद शेयरों की कीमत 2619 रुपये पर पहुंच गई, यानी एक स्टॉक की कीमत में 49.70 रुपये की बढोतरी, शुक्रवार को जब शेयर बाजार बंद हुआ, तो टाइटन के स्टॉक की कीमत 2568.30 रुपये थी।

Advertisement

पसंदीदा स्टॉक
इस तरह से देखा जाए, तो रेखा झुनझुनवाला ने 10 मिनट में 233 करोड़ का मुनाफा कर लिया, हालांकि कुछ समय बाद टाइटन के शेयर में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन फिर भी शेयर बाजार जब बंद हुआ, तो टाइटन के स्टॉक ग्रीन सिग्नल पर थे। Rakesh jhunjhunwala आपको बता दें कि टाइटन का स्टॉक राकेश झुनझुनवाला का सबसे पसंदीदा स्टॉक था, 2002 में टाइटन के शेयर की कीमत 3 रुपये थे, आज ये 2600 के करीब पहुंच चुका है, राकेश झुनझुनवाला की मौत के बाद रेखा झुनझुनवाला उनका पूरा कारोबार संभाल रही है, इसी महीने फोर्ब्स की भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची जारी हुई है, जिसमें रेखा को 16वां स्थान मिला है।