विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिये टीम इंडिया का ऐलान, श्रेयस की जगह इस धाकड़ क्रिकेटर को मौका

अजिंक्य रहाणे 15 महीने बाद टीम इंडिया में लौटे हैं, आईपीएल 2023 में सीएसके के लिये रहाणे पूरी फॉर्म में दिख रहे हैं, जो उनकी वापसी का सबसे बड़ा कारण है, श्रेयस अय्यर की हाल ही में पीठ की सर्जरी हुई है।

New Delhi, Apr 25 : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिये चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है, रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया लंदन में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी, ये फाइनल मुकाबला 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा, आइये जानते हैं किन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है।

Advertisement

अय्यर की जगह इस क्रिकेटर की वापसी
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिये टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम में चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है, rahane2 रहाणे ने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था, लेकिन इसके बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया, रहाणे ने हाल ही में आईपीएल 2023 में धमाकेदार बल्लेबाजी से चयनकर्ताओं की नींद उड़ा रखी है, वो आईपीएल के इस सीजन में 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं।

Advertisement

वापसी के पीछे बड़ा कारण
अजिंक्य रहाणे 15 महीने बाद टीम इंडिया में लौटे हैं, आईपीएल 2023 में सीएसके के लिये रहाणे पूरी फॉर्म में दिख रहे हैं, जो उनकी वापसी का सबसे बड़ा कारण है, श्रेयस अय्यर की हाल ही में पीठ की सर्जरी हुई है, उनके कुछ समय के लिये मैदान से बाहर रहने की उम्मीद है, दूसरी ओर ऋषभ पंत ने पिछले साल दिसंबर में एक कार दुर्घटना का शिकार होने के बाद अपने स्वास्थ्य में सुधार की प्रक्रिया शुरु कर दी है, रहाणे इस आईपीएल शानदार फॉर्म में हैं, उन्होने सीएसके के लिये 5 पारियों में 199.05 के स्ट्राइक रेट से 209 रन बनाये हैं।

Advertisement

केएल राहुल पहन सकते हैं दस्ताने
अजिंक्य रहाणे के अलावा केएल राहुल को भी 15 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है, हालांकि राहुल को बतौर सलामी बल्लेबाज टीम में जगह दी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि उन्हें विकेटकीपिंग के लिये उतारा जा सकता है, KL Rahul1 साथ ही मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं, क्योंकि नामित कीपर केएस भरत अपने बल्लेसे कमजोरियों की वजह से प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं।

सिर्फ एक स्पिनर
इंग्लैंड की परिस्थितियों में जहां गेंद के स्विंग होने की उम्मीद होती है, टीम प्रबंधन राहुल और रहाणे के अनुभव पर भरोसा करेगी, स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा, अश्विन और अक्षऱ पटेल ने टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है, हालांकि ये संभावना नहीं है कि ये तीनों एक साथ खेलेंगे, वास्तव में अगर परिस्थितियां तेज गेंदबाजों के अनुकूल है, ashwin (1) तो चौथे तेज गेंदबाज के रुप में शार्दुल ठाकुर को चुना जा सकता है, जिसका मतलब है कि अश्विन, जडेजा और अक्षर में से सिर्फ एक को ही मौका मिलेगा, जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी मोहम्मद शमी और सिराज पर रहेगा, तीसरे तेज गेंदबाज के रुप में जयदेव उनादकट और उमेश यादव के बीच लड़ाई रहेगी।

15 सदस्यीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, team India WTC अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट।