जीते हुए मैच में RCB की हार पर बिफरे विराट कोहली, इन खिलाड़ी को बताया गुनहगार

विराट कोहली ने मैच के बाद कहा ईमानदारी से कहूं, तो हमने उन्हें मैच तोहफे में दे दिया, हम हारने के हकदार थे, हम पर्याप्त पेशेवर खेल नहीं दिखा सके, हमने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन फील्डिंग स्तर के अनुरुप नहीं था।

New Delhi, Apr 27 : आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल में बुधवार को केकेआर के खिलाफ 21 रनों से मिली हार के बाद कहा कि उनके खिलाड़ियों ने मैदान पर खूब गलतियां की, विरोधी टीम को जीत तोहफे में दे दी, केकेआर के 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली (37 गेंद में 54 रन) के अर्धशतक के बावजूद 8 विकेट पर 179 रन ही बना सकी, उनके अलावा सिर्फ महिपाल लोमरोर (34) तथा दिनेश कार्तिक (22) ही 20 के आंकड़े को पार कर पाये।

Advertisement

हार पर भड़के विराट कोहली
केकेआर की ओर से लेग स्पिनरों वरुण चक्रवर्ती (27 रन पर 3 विकेट) और सुयश शर्मा (30 पर 2 विकेट) ने मिलकर 5 विकेट हासिल किये, आंद्रे रसेल (29 पर 2 विकेट) ने भी अपने नाम 2 विकेट किये, Virat kohli केकेआर ने इससे पहले जेसन रॉय (29 गेंद में 56 रन) के अर्धशतक तथा कप्तान नितिश राणा (21 गेंद में 48 रन) की तेजतर्रार पारी से 5 विकेट पर 200 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

Advertisement

इस खिलाड़ी को बताया सबसे बड़ा गुनहगार
विराट कोहली ने मैच के बाद कहा ईमानदारी से कहूं, तो हमने उन्हें मैच तोहफे में दे दिया, हम हारने के हकदार थे, हम पर्याप्त पेशेवर खेल नहीं दिखा सके, हमने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन फील्डिंग स्तर के अनुरुप नहीं था, हमने उन्हें मुफ्त का तोहफा दे दिया, आरसीबी के फील्डरों ने केकेआर के कप्तान नितिश राणा को दो जीवनदान दिये, साथ ही जेसन रॉय का भी कैच टपकाया।

Advertisement

सीधे फील्डरों के हाथ में मारे शॉट
आरसीबी कप्तान विराट कोहली ने कहा मैदान में हमने दो मौके गंवाये, जिससे हमें 25 से 30 रनों का नुकसान हुआ, बल्लेबाजी में हम अच्छी स्थिति में थे, लेकिन फिर हमने आसानी से 4-5 विकेट गंवा दिये, वो विकेट लेने वाले गेंदें नहीं थी, लेकिन हमने सीधे फील्डरों के हाथ में शॉट मारे, लक्ष्य का पीछा करते हुए भी विकेट गंवाने के बाद एक साझेदारी ने हमें मैच में वापसी दिलाई, लेकिन इसके बाद हम अच्छी साझेदारी नहीं कर पाये।