गैस सिलेंडर की कीमतों में बड़ी कटौती, 172 रुपये सस्ता हुआ, जानिये नया रेट

आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें, तो पहले ये सिलेंडर 1980 रुपये का था, जो घटकर अब 1808.50 रुपये पर पहुंच गया है, वहीं चेन्नई में 2192.50 रुपये वाले सिलेंडर के लिये अब 2021.50 रुपये चुकाने होंगे।

New Delhi, May 01 : मई महीने के पहले ही दिन तेल कंपनियों ने अपने ग्राहकों को खुशखबरी दी है, 1 मई को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई है, सरकारी तेल कंपनियों की ओर से दाम में कटौती सिर्फ कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की की गई है, इसके साथ जेट फ्लूट की कीमतों में भी कटौती की गई है। तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 172 रुपये की कटौती की है।

Advertisement

नई दरें 1 मई से लागू
तेल कंपनियों ने जेट फ्यूल (हवाई ईंधन) के दाम में भी 2415 रुपये तक की कटौती की है, नई दरें 1 मई से लागू कर दी गई है, हालांकि घरेलू एलीपीजी सिलेंडर की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है, LPG Price कॉमर्शियल गैस सिलेंडर दिल्ली में पहले 2028 रुपये का मिल रहा था, अब ये 1856.50 रुपये का मिलेगा, इसी तरह कोलकाता में 2132 रुपये का मिलने वाला सिलेंडर अब 1960.50 रुपये का मिलेगा।

Advertisement

मुंबई और चेन्नई का रेट
आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें, तो पहले ये सिलेंडर 1980 रुपये का था, जो घटकर अब 1808.50 रुपये पर पहुंच गया है, वहीं चेन्नई में 2192.50 रुपये वाले सिलेंडर के लिये अब 2021.50 रुपये चुकाने होंगे, तेल कंपनियों की ओर से एटीएफ की कीमत में 2415.25 रुपये की कटौती की गई है। पीक ट्रेवल सीजन में दाम घटने से एयरलाइन कंपनियों को बड़ी राहत मिलेगी, इससे आने वाले समय में हवाई किराये में कमी आने की उम्मीद की जा रही है।

Advertisement

घरेलू सिलेंडर के दाम में बदलाव नहीं
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है, lpg cylinder घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर दिल्ली में फिलहाल 1103 रुपये में मिल रहा है, कोलकाता की बात करें तो ये 1129 रुपये, मुंबई में 1112.5 रुपये, और पटना में 1201 रुपये का मिल रहा है।