ये बल्लेबाज तोड़ सकता है सचिन तेंदुलकर के शतकों का रिकॉर्ड, विराट-रोहित भी छूटेंगे पीछे

विराट कोहली के अलावा दुनिया में एक खूंखार बल्लेबाज ऐसा भी है, जो टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के 51 शतकों के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने का सबसे बड़ा दावेदार है।

New Delhi, May 03 : क्रिकेट के सभी प्रारुपों को मिलाकर सचिन तेंदुलकर के नाम 100 अंतरराष्ट्रीय शतक है, क्रिकेट एक्सपर्ट अकसर टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली को सचिन के शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने का दावेदार बताते हैं, लेकिन विश्व क्रिकेट में एक ऐसा बल्लेबाज है, जो सचिन तेंदुलकर के इस विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने का सबसे बड़ा दावेदार हैं, भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है, सचिन ने अपने करियर के दौरान वनडे में 18,426 रन, तथा टेस्ट में 15,921 रन बनाये हैं, सचिन के नाम वनडे में 49 शतक तथा टेस्ट में 51 शतक जड़ने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है।

Advertisement

एक बल्लेबाज ही तोड़ सकता है रिकॉर्ड
विराट कोहली के अलावा दुनिया में एक खूंखार बल्लेबाज ऐसा भी है, जो टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के 51 शतकों के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने का सबसे बड़ा दावेदार है, दुनियाभर के गेंदबाज इस बल्लेबाज से खौफ खाते हैं, विराट से ज्यादा ये बल्लेबाज ही सचिन के टेस्ट क्रिकेट में 51 शतकों के विश्व रिकॉर्ड के लिये सबसे बड़ा खतरा माना जा रहा है, ये खतरनाक क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि टेस्ट क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ हैं।

Advertisement

विराट-रोहित को भी छोड़ देगा पीछे
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ सचिन तेंदुलकर के टेस्ट क्रिकेट में 51 शतकों के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने के सबसे बड़े दावेदार हैं, कंगारु बल्लेबाज स्मिथ के नाम टेस्ट में फिलहाल 30 शतक है, वो सचिन कें विश्व रिकॉर्ड तोड़ने से 22 शतक दूर हैं, स्टीव स्मिथ ने अब तक कुल 96 टेस्ट मैचों में 59.81 के औसत से 8792 रन बनाये हैं, स्टीव स्मिथ ने इस दौरान 30 शतक और 37 अर्धशतक लगाये हैं, टेस्ट क्रिकेट में शतकों के मामले में वर्तमान में क्रिकेट खेल रहे क्रिकेटरों में स्टीव स्मिथ 30 शतकों के साथ सबसे आगे हैं, स्टीव स्मिथ के बाद 29 शतकों के साथ इंग्लैंड के दिग्गज जो रुट हैं, तीसरे स्थान पर 28 शतकों के साथ भारत के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली हैं।

Advertisement

सचिन के 51 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के नाम 169 टेस्ट पारियों में 30 शतक लगाने का रिकॉर्ड है, स्टीव स्मिथ अभी सिर्फ 33 साल के हैं, ऐसे में जिस रफ्तार से वो टेस्ट में शतक पर शतक लगा रहे हैं, उसे देखते हुए अगले 6 साल में वो सचिन के 51 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं, स्टीव स्मिथ ने 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ लेग स्पिनर के रुप में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था, साथ ही निचले क्रम में बल्लेबाजी करते थे।