राजस्थान की हार के बाद आगबबूला दिखे कप्तान संजू सैमसन, इन्हें बताया हार का जिम्मेदार

जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गये इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, इस हार के बाद संजू सैमसन ने बल्लेबाजों पर अपना गुस्सा दिखाया।

New Delhi, May 06 : आईपीएल 2023 के 48वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को गुजरात टाइटंस के सामने हार मिली, इस मैच में राजस्थान की टीम फ्लॉप रही, ना तो बल्लेबाजी में दम दिखा और ना ही गेंदबाजी में, इस मैच के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने बड़ा बयान दिया है, हार के पीछे की बड़ी वजह भी बताई।

Advertisement

कप्तान संजू सैमसन का बड़ा बयान
जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गये इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, इस हार के बाद संजू सैमसन ने बल्लेबाजों पर अपना गुस्सा दिखाया, उन्होने मैच के बाद कहा हमारे लिये बहुत कठिन रात थी, शुरुआत करने के लिये वास्तव में अच्छा पावरप्ले नहीं था, स्पिनरों के खिलाफ संघर्ष किया, उनके गेंदबाज अच्छी लाइन और लेंथ से गेंदबाजी कर रहे थे, बीच के ओवरों में कुछ महत्वपूर्ण विकेट लेते रहे, जब भी ऐसा होता है, तो आप कुछ ज्यादा नहीं कर सकते, हमें आगे क्या करना है, इस पर ध्यान देगा होगा, देखना होगा कि क्या हम वास्तव में अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं, हमें अपनी कमर कसनी होगी, कुछ महत्वपूर्ण खेल आने वाले हैं, हम अगले हफ्तों में मैच जीतने की उम्मीद कर रहे हैं।

Advertisement

गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों का धमाल
राजस्थान रॉयल्स की टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 118 रन ही बना सकी, गुजरात टाइटंस की ओर से राशिद खान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट हासिल किये, Gujarat वहीं नूर अहमद ने 3 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये, इनके अलावा मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या और जोश लिटिल ने 1-1 विकेट हासिल किये।

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी भी रही फ्लॉप
राजस्थान की पारी को 17.5 ओवर में 118 पर रोकने के बाद गुजरात टाइटंस ने 13.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया, लक्ष्य का पीछा करते हुए रिद्धिमान साहा ने 34 गेंदों में नाबाद 41 रनों की पारी खेली, RAJASTHAN ROYALS जबकि हार्दिक पंड्या ने 15 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाये, टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 35 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली।