2024 के लिये विपक्ष कर रहा बड़ी तैयारी, ये 3 दिग्गज रोकेंगे बीजेपी का विजयी रथ?

एनसीपी चीफ शरद पवार पहले ही कह चुके हैं कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्ष का एक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम तैयार किया जाएगा, शरद पवार ने कहा था कि वो विपक्षी पार्टियों को एकसाथ लाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे।

New Delhi, May 08 : आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी का रथ रोकने के लिये पूरा विपक्ष जोर लगा रहा है, विपक्षी नेता बार-बार मुलाकात कर रहे हैं, साझा रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं, हालांकि विपक्ष में प्रधानमंत्री पद के कई दावेदार हैं, इसलिये अभी तक पीएम मोदी के खिलाफ किसी एक नाम पर सहमति नहीं बन पाई है, इस बीच खबर आई है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव 2024 के खातिर उद्धव ठाकरे और एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात करें, ये मीटिंग 11 मई को होगी, इस दौरान चुनाव की रणनीति पर बात होगी, नीतीश पहले अखिलेश यादव, ममता बनर्जी और केसीआर से भी मुलाकात कर चुके हैं।

Advertisement

विपक्ष का कॉमन मिनिमम प्रोग्राम
एनसीपी चीफ शरद पवार पहले ही कह चुके हैं कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्ष का एक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम तैयार किया जाएगा, शरद पवार ने कहा था कि sharad-pawar (1) वो विपक्षी पार्टियों को एकसाथ लाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे, अगले 10-11 महीनों में कई राज्यों में चुनाव होने हैं, नीतीश कुमार, चंद्रशेखर राव, अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी जैसे नेता विपक्ष को लामबंद करने की कोशिश कर रहे हैं।

Advertisement

कौन है पीएम पद उम्मीदवार
आपको बता दें कि नीतीश ही नहीं केसीआर भी इससे पहले दूसरे राज्यों में जाकर अखिलेश यादव तथा नीतीश जैसे दिग्गज विपक्षी नेताओं से मिल चुके हैं, nitish kejri लेकिन अब तक विपक्ष के किसी एक नेता के नाम पर मुहर नहीं लगी है, विपक्ष में शरद पवार, नीतीश कुमार, केसीआर तथा ममता बनर्जी जैसे कई बड़े नेता पीएम पद के उम्मीदवार माने जा रहे हैं।

Advertisement

बीजेपी के सामने ये चुनौती
लोकसभा चुनाव अगले साल अप्रैल-मई के महीने में हो सकते हैं, बीजेपी के सामने चुनौती है कि क्या आम चुनाव में जीत की हैट्रिक लगा पाएगी, दूसरी ओर विपक्ष इस रणनीति पर काम कर रहा है कि Modi shah (1) बीजेपी नेतृत्व वाले गठबंधन को बहुमत के आंकड़े से पहले रोका जाए, तथा गठबंधन की सरकार बनाई जाए, हालांकि इसमें कांग्रेस की क्या भूमिका होगी, ये अभी तक तय नहीं हो पाया है।