अपनी ही टीम के लिये विलेन बन गया ये खिलाड़ी, जीता हुआ मैच हाथ से फिसला

राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 214 रन बनाये, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरी गेंद तक चले मुकाबले को 6 विकेट पर 217 रन बनाकर जीत लिया।

New Delhi, May 08 : राजस्थान रॉयल्स को बीती शाम सनराइजर्स हैदराबादे ने आखिरी गेंद पर हराया, दरअसल संजू सैमसन की टीम को आखिरी गेंद पर नोबॉल करना भारी पड़ गया, जिससे टीम ने जीती हुई बाजी 4 विकेट से गंवा दी, सनराइजर्स को आखिरी ओवर में जीत के लिये 17 तथा आखिरी गेंद पर 5 रन की जरुरत थी, गेंद संदीप शर्मा के हाथों में थी, क्रीज पर खड़े अब्दुल समद (7 गेंद में नाबाद 17 रन) का शॉट सीधे जोस बटलर के हाथों में जाते ही राजस्थान ने जश्न मनाना शुरु कर दिया था कि नोबॉल का साइरन बज गया, अगली गेंद पर समद ने सिक्सर मारकर टीम को यादगार जीत दिला दी।

Advertisement

टीम के लिये मुजरिम बना ये खिलाड़ी
राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 214 रन बनाये, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरी गेंद तक चले मुकाबले को 6 विकेट पर 217 रन बनाकर जीत लिया, ये हैदराबाद की 10 मैचों में चौथी जीत है, हैदराबाद को आखिरी दो ओवर में जीत के लिये 41 रन चाहिये थे, तब मैन ऑफ द मैच ग्लेन फिलिप्स ने हैट्रिक छक्का और चौका लगाकर मैच का रुख अपनी ओर मोड़ लिया, उन्होने 7 गेंदों में 25 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, टीम के लिये सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 34 गेंद में 55, राहुल त्रिपाठी ने 29 गेंद में 47, अनमोलप्रीत सिंह ने 25 गेंद में 33 तथा हेनरिक क्लासेन ने 12 गेंदों में 26 रनों की दमदार पारी खेली।

Advertisement

ट्विटर पर फैंस ने कर दिया बदनाम
युजवेन्द्र चहल राजस्थान के सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट हासिल किये, इसके साथ ही वो आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में डवेन ब्रावो के साथ शीर्ष पर आ गये हैं,   दोनों के नाम इस लीग में 183 विकेट है, राजस्तान ने जोस बटलर (59 गेंद में 95 रन) की आक्रामक पारी के दम पर बड़ा स्कोर खड़ा किया, बटलर ने अपनी पारी में 10 चौके और 4 छक्के लगाये, इसके साथ ही यशस्वी जायसवाल (18 गेंद में 35 रन) के साथ पहले विकेट के लिये 30 गेंदों में 54 फिर कप्तान संजू सैमसन (38 गेंद में नाबाद 66) के साथ दूसरे विकेट के लिये 81 गेंद में 138 रनों की साझेदारी की।

Advertisement

ऐसे पलटा मैच का पासा
संजू सैमसन ने हैदराबाद के खिलाफ लगातार चौथी अर्धशतकीय पारी खेली, फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा और अनमोलप्रीत सिंह ने 35 गेंदों में 51 रनों की साझेदारी कर हैदराबाद को तेज शुरुआत दिलाई, इसके बाद फिलिप और समद की आक्रामक पारियों ने मैच का पासा पलट दिया।