पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार, भ्रष्टाचार का आरोप, धक्के मारती ले गई पाकिस्तानी रेंजर्स

पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी पर इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है, चीफ जस्टिस ने आईजी को तलब किया है, इसके साथ ही चीफ जस्टिस ने 15 मिनट के भीतर आईजी को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।

New Delhi, May 09 : पाकिस्तान के पूर्व पीएम तथा पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने गिरफ्तार किया है, इमरान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के भीतर से पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा अल कादिर ट्रस्ट के मामले में गिरफ्तार किया गया है, जहां वो अपने खिलफ दर्ज कई मामलों में जमानत लेने पहुंचे थे, बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के बाद इमरान खान को अज्ञात जगह पर ले जाया गया है, इमरान की गिरफ्तारी का वीडियो सामने आया है, जिसमें पाक रेंजर्स उन्हें धक्का देते हुए ले जा रहे हैं, फिर गाड़ी में बिठा रहे हैं।

Advertisement

कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लिया संज्ञान
पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी पर इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है, चीफ जस्टिस ने आईजी को तलब किया है, इसके साथ ही चीफ जस्टिस ने 15 मिनट के भीतर आईजी को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है, imran khan चीफ जस्टिस ने कहा कि अगर आईजी कोर्ट में नहीं पहुंचते हैं, तो प्रधानमंत्री को कोर्ट में आना होगा, इस बीच इमरान खान की गिरफ्तारी के समय पाकिस्तानी रेंजर्स तथा इमरान खान के वकीलों के बीच झड़प भी हुई, जिसमें कुछ वकीलों को चोट भी आई है, जिसका वीडियो इमरान की पार्टी ने पोस्ट किया है, दावा किया है कि वकील कोर्ट परिसर में बुरी तरह से जख्मी हुए हैं।

Advertisement

इमरान को अगवा किया गया
इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने पाक रेंजर्स पर गंभीर आरोप लगाये हैं, उन्होने कहा कि इमरान खान को अगवा किया गया है, पीटीआई ने दावा किया है कि इमरान को कहा ले जाया गया है, इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

Advertisement

इमरान ने लगाये थे गंभीर आरोप
हाल ही में इमरान खान ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के अधिकारी मेजर जनरल फैसल नसीर पर गंभीर आरोप लगाये थे, उन्होने कहा था कि फैसल नसीर उनकी हत्या कराने की साजिश रच रहे हैं, imran khan pak हालांकि इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उनके इस बयान पर आपत्ति जताई थी, उन्हें फटकार भी लगाई थी।

Advertisement