कहां है SRH को चैंपियन बनाने वाला खिलाड़ी, विराट की उम्मीदों पर फेर दिया था पानी, 2 साल IPL से गायब

साल 2016 में बेन कटिंग को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया था, उन्हें इस सीजन में 4 मैच खेलने का मौका मिला, इस दौरान उन्होने पांच विकेट हासिल किये।

New Delhi, May 11 : सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरी बार आईपीएल की ट्रॉफी 2016 में जीत था, इसके बाद ये टीम सिर्फ एक बार फाइनल में पहुंचने में सफल रही, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, हैदराबाद को तब खिताब जिताने का कारनामा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बेन कटिंग ने किया था, हालांकि अब वो आईपीएल में नजर नहीं आते, वो अंतिम बार 2021 में आईपीएल का हिस्सा थे।

Advertisement

कौन है बेन कटिंग
बेन कटिंग ने ऑस्ट्रेलिया टीम के लिये वनडे तथा टी-20 खेला है, उन्होने श्रीलंका के खिलाफ अंडर-19 विश्वकप भी खेला था, कटिंग ने 13 जनवरी 2013 को वनडे डेब्यू किया था, उसी साल उन्होने टी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेला था। उन्होने 2014 में आईपीएल डेब्यू किया, राजस्थान रॉयल्स की ओर से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहला मैच खेला था, उन्होने 4 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था, जबकि बल्लेबाजी में पूरी तरह फ्लॉप हुए थे।

Advertisement

2016 में प्रदर्शन
साल 2016 में बेन कटिंग को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया था, उन्हें इस सीजन में 4 मैच खेलने का मौका मिला, इस दौरान उन्होने पांच विकेट हासिल किये, साथ ही कुल 65 रन बनाये, हालांकि फाइनल मुकाबले में उन्होने ऐसी पारी खेली, कि आरसीबी के जबड़े से जीत छीन लिया था।

Advertisement

फाइनल में प्रदर्शन
बेन कटिंग ने आरसीबी के खिलाफ फाइनल मैच खेलते हुए 15 गेंदों में ही 39 रन ठोक दिये थे, इसके अलावा उन्होने 2 विकेट भी झटके थे, उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने खिताब अपने नाम किया था, मैच के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था, बेन कटिंग आखिरी बार 2021 में केकेआर की ओर से मैच खेले थे, 2022 में वो डमबुला जॉयंय की ओर से श्रीलंका प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन में खेलते नजर आये थे, फिर कभी किसी टी-20 लीग में खेलते नहीं दिखे।