कभी बॉलीवुड के बड़े स्टार थे गोविंदा, 3 गलतियों ने खत्म कर दिया करियर

आज भले ही गोविंदा के पास कोई फिल्म ना हो, लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब उनके पास 30 से ज्यादा फिल्में थी, उनकी व्यस्तता का आलम ये था कि एक ही समय पर वो 3-4 फिल्मों की शूटिंग करते थे।

New Delhi, May 11 : एक समय था जब बॉलीवुड में गोविंदा का धाक चलता था, फिल्मी दुनिया में गोविंदा का एक अलग ही रौब था, उन्हें इंडस्ट्री का कॉमेडी किंग कहा जाता था, सिनेमाघरों में जब भी गोविंदा की कोई फिल्म रिलीज होती, हाउसफुल के बोर्ड लगे होते थे, लेकिन धीरे-धीरे कर गोविंदा का खुमार लोगों के सिर से उतरता गया, हीरो नंबर वन फिल्मी दुनिया से गायब होते गये, सालों से गोविंदा किसी फिल्म में नजर नहीं आये हैं, गोविंदा की 2018 में एक फिल्म रिलीज हुई फ्राई डे, लेकिन फिल्म कुछ खास नहीं कर सकी।

Advertisement

एक साथ 30 फिल्में
आज भले ही गोविंदा के पास कोई फिल्म ना हो, लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब उनके पास 30 से ज्यादा फिल्में थी, उनकी व्यस्तता का आलम ये था कि एक ही समय पर वो 3-4 फिल्मों की शूटिंग करते थे, Govinda उनके पास किसी से मिलने का समय नहीं होता था, लेकिन आज पिछले पांच सालों से वो बड़े परदे से गायब हैं, हालांकि वो टीवी में डांस रिएलिटी शो और दूसरे कार्यक्रमों में नजर आते हैं, पिछले कुछ सालों से गोविंदा का करियर लगातार नीचे ही जाता रहा, ऐसे में फैंस के दिमाग में एक ही सवाल घूमता है कि आखिर इसकी वजहें क्या है।

Advertisement

लेटलतीफी
गोविंदा को लेकर कहा जाता है कि वो लेटलतीफ है, अकसर शूटिंग सेट पर देर से पहुंचते थे, Govinda3 उनकी लेटलतीफी से क्रू को घंटों इंतजार करना पड़ता था, साथ ही को-एक्टर्स तथा निर्देशक भी उनके देर से आने की आदत से परेशान थे, जो भी फिल्ममेकर्स गोविंदा के साथ काम करते थे, वो उनकी लेटलतीफी से आने की आदत से परेशान रहते थे।

Advertisement

किंग मेकर डेविड धवन से झगड़ा
गोविंदा ने ज्यादातर सुपरहिट फिल्में डेविड धवन के साथ की थी, दोनों की जोड़ी तब हिट और सक्सेसफुल थी, कहा जाता है कि गोविंदा ने किसी वजह से डेविड धवन के साथ झगड़ा कर लिया, जिसके बाद दोनों के रिश्ते में ऐसी खटास आई, कि फिर दोनों ने अभी तक साथ काम नहीं किया, डेविड को धीरे-धीरे काम ही मिलना बंद हो गया।

फिटनेस पर ध्यान ना देना
जब सलमान खान से लेकर शाहरुख खान, अक्षय कुमार तक अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे थे, तो गोविंदा ने इन बातों को गंभीरता से नहीं लिया, धीरे-धीरे उनकी फिजीक खराब होती चली गई, निर्देशक युवा किरदार के लिये गोविंदा को साइन करने से कतराने लगे, क्योंकि सभी को गुड लुकिंग फिट एक्टर चाहिये था, जो स्क्रीन पर युवा दिखे।