ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं टीम इंडिया के नये उपकप्तान, रोहित के बाद कप्तानी के भी दावेदार

इसी साल बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी ने केएल राहुल की टेस्ट उपकप्तानी छीन ली थी, राहुल को इस पद से हटाये जाने के बाद अब तीन खिलाड़ी हैं, जो इस पद के नये दावेदार बनकर उभर रहे हैं।

New Delhi, May 11 : टीम इंडिया तथा ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के लंदन में खेला जाएगा, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद टीम इंडिया को नया टेस्ट उपकप्तान मिल सकता है, मालूम हो कि इसी साल बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी ने केएल राहुल की टेस्ट उपकप्तानी छीन ली थी, राहुल को इस पद से हटाये जाने के बाद अब तीन खिलाड़ी हैं, जो इस पद के नये दावेदार बनकर उभर रहे हैं, आइये इन तीन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।

Advertisement

शुभमन गिल
टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम का भविष्य कहा जा रहा है, 23 वर्षीय शुभमन गिल अपनी बेखौफ बल्लेबाजी के लिये जाने जाते हैं, गिल अगर उपकप्तान बनते हैं, तो फिर केएल राहुल को टेस्ट टीम से बाहर होना पड़ेगा, केएल राहुल की जगह शुभमन गिल रोहित शर्मा के साथ टेस्ट ओपनर की भूमिका निभा सकते हैं, साथ ही उपकप्तानी भी कर सकते हैं।

Advertisement

ऋषभ पंत
टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत के बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया का अगला टेस्ट उपकप्तान बनाया जा सकता है, Rishabh pant विकेटकीपर बल्लेबाज पंत भारत के अगले टेस्ट उपकप्तान के बड़े दावेदार हैं, हालांकि ऋषभ पंत चोटिल हैं, एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गये थे, फिलहाल रिहैब कर रहे हैं।

Advertisement

श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया के लिये अभी तक 10 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 44.40 के शानदार औसत से 666 रन बनाये हैं, shreyas iyer (1) श्रेयस ने टीम इंडिया के लिये अभी तक टेस्ट में 1 शतक तथा 5 अर्धशतक लगाये हैं, टीम इंडिया के प्रतिभाशाली बल्लेबाज को टेस्ट उपकप्तान का अगला दावेदार माना जा रहा है।