रोहित के बाद ये खिलाड़ी बन सकता है टीम इंडिया का परमानेंट कप्तान, गावस्कर भी मान चुके हैं लोहा

ऋषभ पंत आने वाले समय में टीम इंडिया के टॉप कप्तानों में से एक हो सकते हैं, पंत सीखने में काफी चतुर हैं, ऋषभ पंत में उन्हें चिंगारी नजर आती है, जो आगे चलकर एक दहकती आग बन सकती है।

New Delhi, May 12 : रोहित शर्मा के पास बतौर कप्तान खुद को साबित करने के लिये कम समय बचा है, इस साल भारत में होने वाले वनडे विश्वकप 2023 के बाद कोई नहीं जानता कि रोहित टीम इंडिया के कप्तान बने रहेंगे या नहीं, रोहित की उम्र अब 36 साल हो चुकी है, 36 वर्षीय हिटमैन के लिये अब टीम इंडिया की कप्तानी आसान नहीं होगी, 2023 वनडे विश्वकप के बाद टीम इंडिया को नये कप्तान की तलाश करनी होगी, 36 साल के रोहित अब ज्यादा समय टीम के कप्तान नहीं बने रह पाएंगे, आपको बता दें कि एक ऐसा खिलाड़ी है, जो रोहित के बाद टीम इंडिया के परमानेंट टेस्ट, वनडे तथा टी-20 कप्तान बन सकता है, ये खिलाड़ी मैदान पर बेहद अग्रेसिव नजर आता है।

Advertisement

अगला कप्तान
ऋषभ पंत टीम इंडिया के अगले कप्तान बन सकते हैं, पिछले कुछ सालों में ऋषभ ने टीम इंडिया के लिये शानदार प्रदर्शन किया है, यही वजह है कि उनकी तीनों प्रारुप में जगह पक्की हो चुकी है, Rishabh pant ऋषभ पंत स्मार्ट दिमाग के मालिक हैं, उनमें कप्तान बनने के सारे गुण मौजूद हैं, आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए उन्होने कई बार इस बात को साबित किया है, पंत फिलहाल एक्सीडेंट में घायल होने की वजह से टीम से बाहर हैं, लेकिन जल्द ही टीम में वापसी कर सकते हैं।

Advertisement

कप्तानी में चतुर
ऋषभ पंत आने वाले समय में टीम इंडिया के टॉप कप्तानों में से एक हो सकते हैं, पंत सीखने में काफी चतुर हैं, ऋषभ पंत में उन्हें चिंगारी नजर आती है, जो आगे चलकर एक दहकती आग बन सकती है, Rishabh pant पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन तिया है, ऋषभ पंत का अपना ही एक स्टाइल है, वो यूनिक ब्रांड क्रिकेट खेलते हैं, पंत की बल्लेबाजी काफी अग्रेसिव है, हर कंडीशन में वो खुद को साबित कर चुके हैं।

Advertisement

नया कप्तान बनाने की मांग
रोहित अभी 36 साल के हैं, रोहित के बाद बीसीसीआई किसी ऐसे शख्स को कप्तानी सौंपना चाहेगी, जिसके लिये कुछ साल बचे हों, ऐसे में 25 वर्षीय ऋषभ पंत एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं, rishabh pant (1) विराट कोहली को 27 साल की उम्र में टेस्ट कप्तानी मिली थी, जबकि वनडे तथा टी-20 की कमान 29 की उम्र में मिली, विराट कोहली के पास अपनी कप्तानी एन्जॉय करने का बहुत समय मिला, बीसीसीआई के प्लान में ऋषभ नये कप्तान हो सकते हैं।

गावस्कर भी मान चुके हैं लोहा
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा था कि gavaskar ऋषभ पंत कुछ समय में ही काफी प्रभावित किया है, अब उन्हें कप्तानी दे देनी चाहिये, गावस्कर ने मंसूर अली खान पटौदी का उदाहरण देते हुए कहा कि पंत इसके लिये तैयार है, सुनील गावस्कर ने कहा था कि पटौदी को कम उम्र में ही कप्तान बनाया गया था, उन्होने काफी सफलता हासिल की, ठीक उसी तरह पंत भी कर सकते हैं।