बजाज ने लांच किया रॉयल एनफील्ड के टक्कर की बाइक, आधी कीमत में शानदार फीचर्स

कंपनी ने अपनी अवेंजर 220 स्ट्रीट बाइक को भारतीय बाजार में फिर से लांच कर दिया है, कंपनी ने इस क्रूजर मोटरसाइकिल को 2020 में बंद कर दिया था।

New Delhi, May 13 : रॉयल एनफील्ड के पास बाइक्स के ढेर सारे मॉडल्स और विकल्प हैं, इनमें क्लासिक 350 तथा बुलेट 350 जैसे रेट्रो मॉडल और मीटियॉर जैसे क्रूजर मॉडल शामिल हैं, रॉयल एनफील्ड मीटियॉर कंपनी की एक क्रूजर बाइक है, लेकिन इसकी कीमत 2.0 लाख से 2.5 लाख रुपये तक पहुंच जाती है, ऐसे में जो लोग इतना बजट नहीं रखते हैं, उनके लिये बजाज एक शानदार विकल्प लेकर आई है।

Advertisement

नई बाइक
कंपनी ने अपनी अवेंजर 220 स्ट्रीट बाइक को भारतीय बाजार में फिर से लांच कर दिया है, कंपनी ने इस क्रूजर मोटरसाइकिल को 2020 में बंद कर दिया था, हालांकि अवेंजर सीरीज की दो अन्य बाइक अवेंजर 220 क्रूज तथा अवेंजर 160 स्ट्रीट लगातार बिक रही है।

Advertisement

खास है डिजाइन
डिजाइन की बात करें, तो इसमें राउंड हेडलैम्प तथा इंडिकेटर, छोटा वाइजर, लांग स्वीपिंग, ब्लैक आउट, एग्जॉस्ट, पुराना फ्यूल टैंक डिजाइन तथा ऑल ब्लैक अलॉय व्हील्स दिये गये हैं, जो करीब 160 सीसी एवेंजर वाले की है, सस्पेंशन सेटअप काफी सरल है, जिसमें पीछे की ओर रबर गेटर्स तथा ट्विन शॉक एब्जॉर्बर के साथ फ्रंट में टेलिस्कोपिक यूनिट शामिल है, फ्रंट में डिस्क ब्रेक तथा रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं, बाइक में सिंगल पॉड फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सिंगल चैनल एबीएस है।

Advertisement

क्या है कीमत
एवेंजर 220 स्ट्रीट को 220 सीसी एयर और ऑयल कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 19 बीएचपी तथा 17.55 एनएम का पीक टॉर्क देता है, ये इंजन नई पल्सर 220 एफ तथा एवेंजर 220 क्रूज में भी मिलता है, इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, इस क्रूजर बाइक की कीमत 1.42 लाख रुपये (एक्स शोरुम) रखी गई है, इसी कीमत पर कंपनी अपनी 220 क्रूज को भी बेचती है।