5 राशि वालों को ये महागोचर कराएगा तगड़ा लाभ, करियर में ऊंची छलांग

वृषभ राशि के स्वामी शुक्र हैं, जो धन-वैभव तथा ऐश्वर्य के दाता हैं, इस तरह सूर्य का शुक्र की राशि वृषभ में प्रवेश कुछ जातकों को धन लाभ कराएगा, साथ ही करियर में उन्नति देगा।

New Delhi, May 13 : ज्योतिष के मुताबिक ग्रहों के राजा सूर्य हर महीने राशि परिवर्तन करते हैं, इस तरह एक साल बाद ही किसी राशि में दोबारा प्रवेश करते हैं, 2 दिन बाद 15 मई को सूर्य वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे, सूर्य का वृषभ में गोचर 1 साल बाद हो रहा है, वृषभ राशि के स्वामी शुक्र हैं, जो धन-वैभव तथा ऐश्वर्य के दाता हैं, इस तरह सूर्य का शुक्र की राशि वृषभ में प्रवेश कुछ जातकों को धन लाभ कराएगा, साथ ही करियर में उन्नति देगा, आइये जानते हैं सूर्य गोचर किन राशि के जातकों की किस्मत चमकाएगा।

Advertisement

सूर्य गोचर का इन राशियों पर शुभ असर
कर्क- सूर्य गोचर कर्क राशि के जातकों की सारी इच्छाएं पूरी करेगा, समाज तथा शासन-प्रशासन के उच्च पदस्थ लोगों से संपर्क बनेंगे, आपको दोस्तों से बड़ा लाभ हो सकता है, आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है, वर्कप्लेस पर आपका वर्चस्व बढेगा।

Advertisement

सिंह- इस राशि के स्वामी सूर्य हैं, सूर्य की कृपा हमेशा इस राशि के जातकों पर रहती है, rupees सूर्य गोचर करियर में मजबूती और तरक्की देगा, आपका फोकस अपने काम पर रहेगा, सेहत बेहतर होगी, धन लाभ होगा, आपकी पर्सनालिटी का आकर्षण बढेगा, पदोन्नति मिलना तय है।

Advertisement

कन्या- इस राशि वालों को पद-प्रतिष्ठा तथा सम्मान मिलेगा, नौकरी में ट्रांसफर हो सकता है, आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं, धर्म-कर्म में रुचि बढेगी, किसी सामाजिक कार्यक्रम में सक्रियता आपको सम्मान दिलाएगी, किसी महत्वपूर्ण काम में सफलता मिल सकती है।

कुंभ- सूर्य गोचर कुंभ राशि वालों को प्रतिष्ठा दिलाएगा, प्राइवेट नौकरी करने वालों को विशेष लाभ होगा, व्यापारियों को भी लाभ होगा, नया घर या गाड़ी ले सकते हैं, आप परिवार का ख्याल रखेंगे, पढाई करने वालों के लिये भी अच्छा समय है।

मीन- इस राशि वालों को ये समय लक्ष्य प्राप्ति में मददगार साबित होगा, करियर में बड़ा लाभ होगा, व्यापार करने वालों का कामकाज दूर तक बढेगा, किसी मामले में आपके पक्ष में फैसला आ सकता है, यात्राओं से लाभ होगा।

(डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।)