राजस्थान की प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को झटका, संजू सैमसन को अभी भी उलटफेर की उम्मीद

कप्तान संजू सैमसन ने मैच के बाद हार का ठीकरा टीम के शीर्ष क्रम बल्लेबाजों पर फोड़ा, उन्होने मैच के बाद कहा अभी तक टूर्नामेंट में हमारे शीर्ष 3 बल्लेबाज बहुत रन बना रहे थे, पावरप्ले में हम हर मैच में बड़ा स्कोर निकाल रहे थे, लेकिन आज ऐसा नहीं कर सके।

New Delhi, May 15 : आईपीएल 2023 से 60वें मुकाबले में आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 112 रनों से हराकर प्लेऑफ में अपनी दावेदारी मजबूती के साथ ठोंक दी है, वहीं राजस्थान की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है, आरसीबी के खिलाफ मैच में राजस्थान को 172 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन पूरी टीम सिर्फ 59 रन ही बना सकी, 11वें ओवर में ऑलआउट हो गई, टीम के शर्मनक प्रदर्शन के बाद कप्तान संजू सैमसन काफी निराश हैं।

Advertisement

हमें पावरप्ले में रन बनाने चाहिये थे
कप्तान संजू सैमसन ने मैच के बाद हार का ठीकरा टीम के शीर्ष क्रम बल्लेबाजों पर फोड़ा, उन्होने मैच के बाद कहा अभी तक टूर्नामेंट में हमारे शीर्ष 3 बल्लेबाज बहुत रन बना रहे थे, पावरप्ले में हम हर मैच में बड़ा स्कोर निकाल रहे थे, लेकिन आज ऐसा नहीं कर सके, मुझे लगता है कि अभी हार का विश्लेषण करना थोड़ी जल्दबाजी होगी, संजू सैमसन ने कहा पावरप्ले में हमें रन बनाने चाहिये थे, लेकिन आरसीबी के गेंदबाजों ने आज जो प्रदर्शन किया, उसके लिये उन्हें बधाई।

Advertisement

आईपीएल में उलटफेर पहले भी हुए हैं
संजू सैमसन ने कहा ये एक ऐसा लक्ष्य था, जो हासिल किया जा सकता था, sanju samson लेकिन हमें पावरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी करनी थी, लेकिन दुर्भाग्य से हम ऐसा नहीं कर सकें, संजू सैमसन ने कहा कि मैं जल्दी-जल्दी विकेट गिरते देख यही सोच रहा था कि हम कहां गलती कर रहे हैं।

Advertisement

फिलहाल जवाब नहीं
विश्लेषण के सवाल पर संजू सैमसन ने कहा मुझे लगता है कि फिलहाल इसका मेरे पास जवाब नहीं है, sanju samson हम सब आईपीएल की प्रवृत्ति को जानते हैं, हमने टूर्नामेंट के आखिरी चरण में कई मजेदार चीजें होती देखी है, हमें मजबूत रहना होगा, धर्मशाला में होने वाले मैच के बारे में सोचना होगा, एक टीम के रुप में हमें हार की जिम्मेदारी लेनी होगी।