धोनी की टीम को खल रही है इस खिलाड़ी की कमी, ऑक्शन में नहीं खरीदने का मलाल

चेन्नई सुपरकिंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि आईपीएल ऑक्शन में पूर्व नेट गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को नहीं खरीद पाने का मलाल उन्हें आजतक है।

New Delhi, May 15 : धोनी की कप्तानी वाली सीएसके का प्रदर्शन आईपीएल 2023 में अभी तक शानदार रहा है, लेकिन टीम अभी भी प्लेऑफ में जगह बनाने के लिये जूझ रही है, हाल ही में केकेआर के खिलाफ खेले गये मैच में सीएसके को हार का सामना करना पड़ा था, इसी बीच टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बड़ा खुलासा किया है, उन्हें अपनी टीम में एक खिलाड़ी की कमी खल रही है, इस खिलाड़ी को सीएसके ऑक्शन में नहीं खरीद सकी थी।

Advertisement

स्टीफन फ्लेमिंग का खुलासा
चेन्नई सुपरकिंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि आईपीएल ऑक्शन में पूर्व नेट गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को नहीं खरीद पाने का मलाल उन्हें आजतक है, आपको बता दें कि वरुण चक्रवर्ती कुछ साल तक सीएसके के नेट गेंदबाज रहे, कप्तान धोनी समेत चेन्नई के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया, चेपॉक पर आईपीएल का पहला मैच खेलते हुए केकेआर के ऑफ स्पिनर ने अपनी टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई, स्टीफन फ्लेमिंग ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, वरुण को खोने का मलाल हमें आजतक है, उसने कई साल हमें नेट पर परेशान किया, हम नीलामी में उसे नहीं खरीद सके।

Advertisement

पंजाब किंग्स ने दिखाया था भरोसा
वरुण चक्रवर्ती को पंजाब किंग्स ने 2019 में 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा था, फिर 2020 में केकेआर ने 4 करोड़ में खरीदा, रविवार को मिली हार के बारे में बात करते हुए स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा उनकी टीम हालात को बखूबी भांप नहीं सकी, KKR (1) उन्होने कहा हम हालात को पढने में नाकाम रहे, बल्लेबाजों के लिये ये कठिन मैच था, विकेट में शुरुआत में काफी उछाल थी, जो धीरे-धीरे खत्म हो गई, हम इन नये हालात में खेलना अभी सीख रहे हैं।

Advertisement

रिंकू सिंह की भी तारीफ
इस बीच केकेआर के सहायक कोच अभिषेत नायर ने रिंकू सिंह को किसी भी टीम के लिये आदर्श पैकेज बताया है, उन्होने कहा रिंकू स्पिन को बखूबी खेलता है, उनकी फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड देखें, तो वो उन 3-4 खिलाड़ियों में शामिल है, Rinku singh2 जो पिछले 2-3 सीजन में जबरदस्त कामयाब रहे हैं, उसे पता है कि इन हालात में कैसे खेलना है, घरेलू क्रिकेट में काफी चुनौतीपूर्ण पिचें मिलती है, मुझे खुशी है कि वो इतना कामयाब रहा है।