कोहली के शतक से ऑरेंज कैप रेस में बड़ा बदलाव, इस गेंदबाज के सिर है पर्पल कैप

आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में पहला नाम आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी का है, जिन्होने इस सीजन 700 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है।

New Delhi, May 19 : आईपीएल 2023 में गुरुवार को आरसीबी ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर अंक तालिका में चौथा स्थान हासिल कर लिया है, इस जीत के साथ आरसीबी के प्वाइंट टेबल पर 14 अंक हो गये हैं, विराट कोहली ने इस मुकाबले में शानदार शतक लगाकर इस सीजन के टॉप 5 बल्लेबाजों में एंट्री मार ली है, विराट के साथ ही कप्तान फाफ डुप्लेसी ने भी 71 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, इन दोनों खिलाड़ियों की तूफानी पारी के चलते ऑरेंज तथा पर्पल कैप की सूची में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है।

Advertisement

इस सीजन सबसे ज्यादा रन
आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में पहला नाम आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी का है, जिन्होने इस सीजन 700 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है, हैदराबाद के खिलाफ अर्धशतक लगाकर उन्होने ये कारनामा किया है, फाफ के नाम 13 मैचों में 58.50 के औसत से 153.95 के स्ट्राइक रेट से 702 रन हो गये हैं, वो इस सूची में सबसे आगे हैं।

Advertisement

टॉप 5 बल्लेबाज
फाफ डुप्लेसी- 702 रन
शुभमन गिल- 576 रन
यशस्वी जायसवाल- 575 रन Virat Kohli1
विराट कोहली- 538 रन
डेवोन कॉनवे- 498 रन

Advertisement

पर्पल कैप
पर्पल कैप की सूची में सबसे आगे गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी का नाम है, आरसीबी के मोहम्मद सिराज को हैदराबाद के खिलाफ 1 ही विकेट मिला, उनके नाम इस सीजन अब तक 17 विकेट हो चुके हैं, वहीं पर्पल कैप रेस में फिलहाल मोहम्मद शमी 23 विकेटों के साथ सबसे आगे चल रहे हैं। shami rashid
मोहम्मद शमी- 23 विकेट
राशिद खान – 23 विकेट
युजवेन्द्र चहल- 21 विकेट
पीयूष चावला- 20 विकेट
वरुण चक्रवर्ती- 19 विकेट