यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, 15 साल बाद शॉन मार्श का टूटा रिकॉर्ड

शॉन मार्श ने तब 616 रन बनाये थे, यशस्वी जायसवाल ने 14 मैचों में 48.08 के औसत तथा 163.61 के स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाये, वो ऑरेंज कैप रेस में दूसरे नंबर पर हैं।

New Delhi, May 20 : आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने खूब प्रभावित किया है, उन्होने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया, उन्होने 36 गेंदों में 50 रन बनाये, इस पारी के दौरान उन्होने इतिहास रच दिया, वो बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं, उन्होने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शॉन मार्श का रिकॉर्ड तोड़ा है, मार्स ने पंजाब किंग्स (तब किंग्स 11 पंजाब) के लिये खेलते हुए 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में ये रिकॉर्ड बनाया था।

Advertisement

शॉर्न मार्श का तोड़ा रिकॉर्ड
शॉन मार्श ने तब 616 रन बनाये थे, यशस्वी जायसवाल ने 14 मैचों में 48.08 के औसत तथा 163.61 के स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाये, वो ऑरेंज कैप रेस में दूसरे नंबर पर हैं, 25 वर्षीय यशस्वी सबसे कम उम्र के बल्लेबाजों में चौथे नंबर पर हैं, yashasvi jaiswal जिन्होने एक सीजन में 600 रन बनाये हैं, इस सूची में शॉन मार्श के अलावा ऋषभ पंत 2018 में 684, ऋतुराज गायकवाड़ 2021 में 635 पन बनाये थे, पंत तथा जायसवाल ने 22 साल के होने से पहले ही ये उपलब्धि हासिल कर ली है।

Advertisement

वानखेड़े में लगाया था शतक
य़सस्वी जायसवाल ने इस सीजन 1 शतक भी लगाया है, मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होने 124 रनों की पारी खेली थी, yashasvi jaiswal1 उन्होने ये पारी वानखेड़े स्टेडियम में लगाई थी, जो घरेलू क्रिकेट में उनका घरेलू मैदान है, वो इस सीजन सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले संयुक्त रुप से तीसरे बल्लेबाज हैं, उन्होने 5 अर्धशतक लगाया है।

Advertisement

सबसे ज्यादा चौके
यशस्वी जायसवाल ने इस सीजन अब तक का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर बनाया है, उन्होने मुंबई के खिलाफ 62 गेंदों में 124 रन बनाये थे, जिसमें 16 चौके और 8 छक्के शामिल थे, Yashaswi उन्होने इस सीजन 26 सिक्स लगाये हैं, वहीं सबसे ज्यादा चौका उनके बल्ले से ही निकला है, उन्होने 82 चौके लगाये हैं, दूसरे नंबर पर शुभमन गिल हैं, जिन्होने 62 चौके लगाये हैं।