प्लेऑफ से बाहर होने पर गुस्सा हुए RCB कप्तान फाफ डुप्लेसी, खुलेआम इस खिलाड़ी को बताया विलेन

आईपीएल 16 अंतिम दौर में पहुंच चुका है, लेकिन एक बार फिर आरसीबी के फैंस को मायूस होना पड़ा है, उसका आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा नहीं हो पाया।

New Delhi, May 22 : रविवार को खेले गये मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया, इसके साथ ही विराट की टीम प्लेऑफ रेस से बाहर हो गई, आरसीबी के प्लेऑफ से बाहर होने के बाद कप्तान फाफ डुप्लेसी ने गुस्सा दिखाया, उन्होने सरेआम एक खिलाड़ी को प्लेऑफ से बाहर करवाने का जिम्मेदार बताया।

Advertisement

गुस्सा हुए फाफ डुप्लेसी
आईपीएल 16 अंतिम दौर में पहुंच चुका है, लेकिन एक बार फिर आरसीबी के फैंस को मायूस होना पड़ा है, उसका आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा नहीं हो पाया, गुजरात टाइटंस के खिलाफ रविवार को खेले गये मैच में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, मैच के बाद आरसीबी कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा हमारी टीम के शीर्ष 4 बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन मैच फिनिश नहीं कर पाना हमारी सबसे बड़ी कमजोरी रही है।

Advertisement

इस खिलाड़ी को बताया टीम का विलेन
फाफ डुप्लेसी ने कहा आरसीबी टीम के टॉप 4 बल्लेबाजों ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन पूरे सीजन में हमारे मिडिल ऑर्डर ने रन नहीं बनाये, पारी के अंत में भी हम उतने रन नहीं बना पाये, जितने बनाने चाहिये थे, RCB विराट कोहली ने पूरे सीजन में शानदार बल्लेबाजी की, एक मैच भी ऐसा नहीं रहा, जब ओपनिंग में हमारी 40 रन से कम की पार्टनरशिप हुई, कप्तान फाफ डुप्लेसी मैच के बाद दिनेश कार्तिक पर भी निशाना साधने से नहीं चूके।

Advertisement

इस सीजन ऐसा नहीं हुआ
दिनेश कार्तिक इस सीजन पूरी तरह से फेन रहे, कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा पिछले साल दिनेश कार्तिक हमारे लिये बेहतरीन तरीके से फिनिश कर रहे थे, लेकिन इस सीजन में ऐसा नहीं हुआ, अगर आप आईपीएल की सफल टीमों पर नजर डालें, तो उनके पास नंबर 6 या नंबर 7 पर कुछ बेहतरीन पावर हिटर्स होते हैं, पहली इनिंहग में गेंद जितनी गिली हो रही थी, उससे ज्यादा दूसरी पारी में थी, इस वजह से गेंदबाजों को गेंद पकड़ने में दिक्कत हो रही थी, विराट कोहली ने अविश्वसनीय पारी खेली, लेकिन शुभमन गिल ने हमसे मैच छीन लिया।