विराट कोहली ने आलोचकों की कर दी बोलती बंद, बयान से मचाया तहलका

विराट कोहली की शानदार पारी पर हालांकि शुभमन गिल की 52 गेंदों में खेली गई नाबाद 104 रनों की पारी भारी पड़ी, जिससे आरसीबी आईपीएल प्लेऑफ रेस से बाहर हो गई।

New Delhi, May 22 : आईपीएल में 7वां शतक ठोकने से उत्साहित बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने आलोचकों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लोगों ने सोचा कि वो टी-20 बल्लेबाज के रुप में खत्म हो चुके हैं, लेकिन इस समय वो अपने सबस  छोटे प्रारुप में अपनी सर्वश्रष्ठ क्रिकेट खेल रहे हैं, विराट कोहली ने रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 61 गेंदों में नाबाद 101 रनों की पारी खेली, इसके बाद उन्होने कहा मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं, बहुत सारे लोग सोच रहे थे कि मेरा टी-20 का स्तर गिर रहा है, लेकिन मैं ऐसा नहीं सोचता, मेरा मानना है कि मैं टी-20 में फिर से अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल रहा हूं।

Advertisement

आलोचकों की कर दी बोलती बंद
विराट कोहली की शानदार पारी पर हालांकि शुभमन गिल की 52 गेंदों में खेली गई नाबाद 104 रनों की पारी भारी पड़ी, जिससे आरसीबी आईपीएल प्लेऑफ रेस से बाहर हो गई, Virat 85 विराट कोहली ने कहा मैं इस समय हर चीज का लुत्फ उठा रहा हूं, मैं इसी तरह से टी-20 क्रिकेट खेलता हूं, मैं गेंद को खाली स्थानों पर हिट करता हूं, ढेरों चौके लगाता हूं, अगर परिस्थितियां अनुकूल रही, तो पारी के आखिर में छक्के भी लगाता हूं।

Advertisement

इस बयान से मचा दिया तहलका
इसके अलावा आरसीबी कप्तान फाफ डुप्लेसी ने माना कि उनकी टीम टूर्नामेंट में मिडिल ऑर्डर में रन बनाने से चूक गई, टूर्नामेंट में डुप्लेसी, विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल ने खूब रन बनाये और टीम को जीत की ओर ले जाने में प्रमुख भूमिका निभाई, Faf du plesis एड़ी में चोट के कारण बल्लेबाज रजत पाटीदार नहीं खेले, शीर्ष तीन बल्लेबाजों को छोड़कर दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत तथा शाहबाज अहमद रन बनाने में विफल रहे।

Advertisement

कार्तिक की विफलता टीम को आहत किया
डुप्लेसी ने कहा बल्लेबाजी के दृष्टिकोण से शीर्ष 3 ने वास्तव में अच्छा योगदान दिया, मैक्सी अविश्वसनीय थे, फिर विराट और मैं, आईपीएल 2023 में टीम को फिनिशिंग किक दिलाने में कार्तिक की विफलता ने आरसीबी को काफी आहत किया, आईपीएल 2022 में दिनेश कार्तिक ने 16 मैचों में 183.33 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाये, टीम को फिनिशिंग टच देने में मदद की, लेकिन इस सीजन वो उस फॉर्म को दुहरा नहीं सके, 13 मैचों में सिर्फ 140 रन बना सके।