IPL 2023 के बाद संन्यास लेंगे धोनी?, फाइनल में पहुंचकर खोला सबसे बड़ा राज

धोनी ने कहा मुझे नहीं पता, मेरे पास फैसला करने के लिये 8-9 महीने हैं, मेरे पास सोचने के लिये पर्याप्त समय है, ऐसे में अभी इस बारे में सोचकर मैं सिरदर्दी नहीं लेना चाहता हूं।

New Delhi, May 24 : चेन्नई सुपरकिंग्स को 10वीं बार आईपीएल फाइनल में पहुंचने के बाद करिश्माई कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा वो खेलना जारी रखें या नहीं, लेकिन हमेशा टेन्नई की टीम के साथ रहना पसंद करेंगे, आईपीएल क्वालिफायर के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस पर 15 रन की जीत के बाद पुरस्कार समारोह में जब हर्षा भोगले ने महेन्द्र सिंह धोनी से पूछा कि क्या आप फिर से चेन्नई में खेलेंगे।

Advertisement

आईपीएल 2023 के बाद संन्यास लेंगे धोनी?
धोनी ने कहा मुझे नहीं पता, मेरे पास फैसला करने के लिये 8-9 महीने हैं, मेरे पास सोचने के लिये पर्याप्त समय है, ऐसे में अभी इस बारे में सोचकर मैं सिरदर्दी नहीं लेना चाहता हूं, चेन्नई को 4 बार चैंपियन बनाने वाले कप्तान ने कहा बात चेन्नई के लिये मैदान पर खेलने की हो, या बाउंड्री के बाहर हैठने की, मैं चेन्नई के ही सथ रहना पसंद करूंगा, धोनी ने कहा आईपीएल की अगली नीलामी दिसंबर में है, उस समय इस बारे में सोचूंगा, मैं इस साल जनवरी से घर के बाहर हूं, मार्च से प्रैक्टिस कर रहा हूं, इस पर बाद में देखेंगे।

Advertisement

फाइनल में पहुंचने के बाद खोला बड़ा राज
ऋतुराज गायकवाड़ की अर्धशतकीय पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से सीएसके ने गुजरात टाइटंस को 15 रनों से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है, गायकवाड़ ने 44 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली, csk जिसके दम पर सीएसके ने 7 विकेट पर 172 रन बनाये, फिर गुजरात की टीम 157 पर ढेर हो गई, गुजरात टाइटंस पहली बार इस टूर्नामेंट में ऑलआउट हुई है।

Advertisement

शुभमन गिल ने बनाये सबसे ज्यादा 42 रन
गुजरात की टीम अब दूसरे क्वालिफायर में लखनऊ सुपर जायंट्स तथा मुंबई इंडियंस के बीच बुधवार को खेले जाने वाले एलिमिनेटर मुकाबले के विजेता से भिड़ेगी, गुजरात के लिये शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाये, shubman Gill राशिद खान ने आखिरी ओवरों में 16 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के लगाकर 30 रनों की पारी खेलकर मैच का रोमांच बढाया, लेकिन ये टीम के लिये नाकाफी साबित हुआ।

Tags :