आखिरी गेंद से पहले धोनी भी दिखे थे परेशान, मूंद ली थी आंखें, फिर ऐसा रिएक्शन

सीएसके के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी भी डगआउट में कुछ परेशान दिखे, हालांकि वो अपने चेहरे पर इस भाव को आने से रोकने की कोशिश करते रहे, जब दो गेंदों पर 10 रन बनाने थे।

New Delhi, May 30 : अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर रिजर्व डे के दिन खेले गये आईपीएल फाइनल में आखिरी ओवर में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला, मोहित शर्मा घातक गेंदबाजी कर रहे थे, ऐसा लग रहा था कि वो गुजरात टाइटंस को जीत दिला देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका, इस मैच को दूसरी पारी में बारिश की वजह से घटाकर 15 ओवर का कर दिया गय, सीएसको को जीत के लिये 171 रनों का लक्ष्य मिला था, मैच में उतार-चढाव आते रहे, लेकिन जब आखिरी दो गेंदों पर 10 रन बनाने थे, तब सबकी सांसें अटक गई थी।

Advertisement

धोनी भी परेशान दिखे
dhoniसीएसके के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी भी डगआउट में कुछ परेशान दिखे, हालांकि वो अपने चेहरे पर इस भाव को आने से रोकने की कोशिश करते रहे, जब दो गेंदों पर 10 रन बनाने थे,  तो मोहित शर्मा की आखिरी ओवर की 5वीं गेंद पर जडेजा ने शानदार छक्का लगा दिया, इसके बाद जीत के लिये एक गेंद पर 4 रन बनाने थे, फिर धोनी ने डगआउट में अपनी आंखें मूंद ली, फिर जब जडेजा ने आखिरी गेंद पर चौका मारा, तो धोनी की ओर से कोई रिक्शन उस समय नहीं आया, हालांकि वो फिर कुछ देर बाद वहां से उठा और मैदान में आकर रविन्द्र जडेजा को गोद में उठा लिया।

Advertisement

पत्नी भी गले लगा ली
रविन्द्र जडेजा के विजयी शॉट लगाते ही स्टेडियम में मौजूद उनकी पत्नी रिबाबा जडेजा भी मैदान पर पहुंच गई, उनके गले लगकर उन्हें बधाई दी, जीत के बाद रविन्द्र जडेजा ने कहा कि मैं इस जीत को धोनी को समर्पित करता हूं, Ravindra Jadeja ये उनके लिये है, उन्होने कहा कि अपने घरेलू दर्शकों के सामने पांचवां खिताब जीतकर शानदार महसूस कर रहा हूं, वो बहुत बड़ी संख्या में सीएसके को सपोर्ट करने आये हैं, साथ ही सभी देर रात तक बारिश थमने का इंतजार करते रहे।

Advertisement

जीत धोनी को समर्पित
मैं सीएसके के समर्थकों को बड़ी बधाई देना चाहता हूं, इस जीत को अपनी टीम के खास सदस्यों में से एक धोनी को समर्पित करना चाहता हूं, मैं बस यही सोच रहा था कि चाहे कुछ भी हो जाए, मैं सीधे हिट करना चाह रहा था, क्योंकि मोहित धीमी गेंद कर सकता था, मैं सीएसके के हर फैन को बधाई देना चाहता हूं, आप जिस तरह से सपोर्ट करते आ रहे हैं, वैसे ही करते रहें, जडेजा ने इस मैच की पहली पारी में 4 ओवर में 38 रन देकर 1 विकेट लिया था, फिर उन्होने दूसरी पारी में 6 गेंदों पर 1 छक्के और 1 चौके की मदद से नाबाद 15 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।

Tags :