IPL- रहाणे से दूबे तक, ये 6 खिलाड़ी पहली बार बनें चैंपियन, 100+ मैच के बाद भी ये खिलाड़ी नहीं छू पाये ट्रॉफी

विराट ने अब तक 237 मैच खेले हैं, लेकिन आईपीएल चैंपियन बनने का ख्वाब अधूरा है, विराट के अलावा इस सूची में उनके दोस्त एबी डिविलियर्स का नाम भी शामिल है, उन्होने अपने करियर में 184 मैच खेले, लेकिन कभी चैंपियन टीम का हिस्सा नहीं रहे।

New Delhi, May 31 : आईपीएल 2023 का 29 मई की देर रात 1.30 बजे समापन हो गया, चेन्नई सुपरकिंग्स 5वीं बार आईपीएल चैंपियन बनी, धोनी बतौर कप्तान 5वीं बार ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान बन गये हैं, हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्हें पहली बार आईपीएल ट्रॉफी उठाने का मौका मिला, ये खिलाड़ी, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, डेवोन कॉनवे, तुषार देशपांडे, मथीसा पथिराना और महेश तीक्षणा हैं।

Advertisement

ट्रॉफी ना जीत पाने वाले
अजिंक्य रहाणे को 172 मैच खेलने के बाद ये उपलब्धि मिली है, वैसे आईपीएल इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होने 100 से ज्यादा मैच खेले हैं, लेकिन कभी चैंपियन टीम का हिस्सा नहीं बन पाये, Virat Kohli सबसे ज्यादा मैच खेलने के बाद भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सबसे ऊपर नाम विराट कोहली का है, विराट ने अब तक 237 मैच खेले हैं, लेकिन आईपीएल चैंपियन बनने का ख्वाब अधूरा है, विराट के अलावा इस सूची में उनके दोस्त एबी डिविलियर्स का नाम भी शामिल है, उन्होने अपने करियर में 184 मैच खेले, लेकिन कभी चैंपियन टीम का हिस्सा नहीं रहे।

Advertisement

ये खिलाड़ी भी शामिल  
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन अब तक 152 मैच खेल चुके हैं, लेकिन एक बार भी चैंपियन टीम का हिस्सा नहीं बन पाये, आईपीएल 2022 में उनकी कप्तानी में राजस्थान की टीम फाइनल खेली थी, sanju samson लेकिन तब उसे गुजरात टाइटंस के सामने हार झेलनी पड़ी थी। आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज अमित मिश्रा 161 मैच खेलने के बाद भी खाली हाथ हैं, अमित मिश्रा के नाम आईपीएल में 173 विकेट है, इसके सथ ही सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले कैरेबियाई दिग्गज क्रिस गेल भी आज तक आईपीएल चैंपियन नहीं बन पाये हैं।

Advertisement

ट्रॉफी से महरुम
अक्षर पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, मयंक अग्रवाल तथा प्रवीण कुमार भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो 100 से ज्यादा आईपीएल मैच खेलने के बाद ट्रॉफी से महरुम हैं, अक्षर ने अब तक 136 मैच, ग्लेन मैक्सवेल 124, मयंक अग्रवाल 123 मैच खेल चुके हैं, आईपीएल में 90 विकेट हासिल करने वाले प्रवीण कुमार भी कभी आईपीएल चैंपियन नहीं बन पाये, उन्होने अपने करियर में 119 मैच खेले थे।