WTC Final से पहले टीम इंडिया के लिये आई बुरी खबर, ये खिलाड़ी हुआ चोटिल

टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी इस महामुकाबले के लिये नेट्स में खूब पसीना बहा रहे हैं, बीसीसीआई द्वारा ट्विटर हैंडल पर खिलाड़ियों की तस्वीरें पोस्ट होती रहती है।

New Delhi, Jun 05 : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 मैच टीम इंडिया तथा ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से 11 जून तक लंदन के द ओवल क्रिकेट मैदान पर खेला जाना है, रविवार को चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया के घातक तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इस बड़े मुकाबले से बाहर हो गये हैं, अब टीम इंडिया से भी एक बड़ी खबर सामने आई है, प्रैक्टिस के दौरान टीम का एक मैच विनर खिलाड़ी चोटिल हो गया है।

Advertisement

ये मैच विनर हुआ चोटिल
टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी द ओवल पहुंच चुके हैं, इसकी जानकारी खुद बीसीसीआई ने तस्वीर पोस्ट कर रविवार को दी, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिये सभी खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं, इस बीच एक खबर सामने आई है, विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गये हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार को नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए गेंदबाज अनिकेत चौधरी की गेंद पर ईशान चोटिल हो गये हैं, हालांकि इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन अगर चोट ज्यादा गंभीर हुई, तो टीम इंडिया के लिये दिक्कतें खड़ी हो सकती हैं।

Advertisement

जमकर बहा रहे नेट्स में पसीना
टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी इस महामुकाबले के लिये नेट्स में खूब पसीना बहा रहे हैं, बीसीसीआई द्वारा ट्विटर हैंडल पर खिलाड़ियों की तस्वीरें पोस्ट होती रहती है, ईशान किशन नेट्स में काफी लंबे समय तक बल्लेबाजी कर रहे हैं, Team india856 हालांकि इसको लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले इस बड़े मुकाबले में रोहित ईशान किशन या केएस भरत में से किसे मौके देंगे, ये देखना दिलचस्प होगा।

Advertisement

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिये टीम इंडिया- रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, TEam india9 चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेटकीपर)
स्टैंडबाय – यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव।