इस केमिकल कंपनी के शेयर ने निवेशकों को कर दिया मालामाल, 9 साल में 1 लाख बन गये 5 करोड़

5 सितंबर 2014 को इस शेयर का भाव 2.73 रुपये के स्तर पर था, लेकिन इसके बाद इस स्टॉक की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली थी, साल 2017 में ये शेयर 57 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था।

New Delhi, Jun 06 : शेयर बाजार में इन दिनों हरियाली है, ये निवेशकों को मालामाल कर रहा है, अगर आप भी स्टॉक मार्केट में पैसे लगाते हैं, तो आपको आज हम एक ऐसे स्टॉक की हिस्ट्री के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों के 1 लाख को 5 करोड़ रुपये में तब्दील कर दिया है, इस शेयर का नाम ज्योति रेजिन्स एंड एडहेसिव है, इस स्टॉक ने साल 2014 के बाजद निवेशकों की किस्मत को बदल दिया है, ये शेयर बीएसई र साल 1994 में लिस्ट हुआ था, उस समय उसकी वैल्यु करीब 3 रुपये के आस-पास थी।

Advertisement

2014 के बाद स्टॉक में आई रैली
5 सितंबर 2014 को इस शेयर का भाव 2.73 रुपये के स्तर पर था, लेकिन इसके बाद इस स्टॉक की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली थी, साल 2017 में ये शेयर 57 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था। share फिर 2020 में इस शेयर में जोरदार रैली देखने को मिली। कोरोना काल में इस स्टॉक की वैल्यू 100 रुपये के स्तर को पार कर गई, वहीं 2021 में रॉकेट की तरह भागता हुआ ये 500 के स्तर को भी पार कर गया, 5 जून 2023 को इसकी कीमत 1400.45 रुपये के स्तर पर है।

Advertisement

28 हजार फीसदी का रिटर्न
2014 से लेकर अब तक इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 28 हजार फीसदी का रिटर्न दिया है, बाजार में बहुत ही कम शेयर होते हैं, जो इस तरह का रिटर्न देते हैं। अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, share market तो उसका ये पैसा करोड़ों में बदल गया होता, 2014 में अगर आपने इस स्टॉक में निवेश किया होता, तो 2.74 रुपये के हिसाब से आपके खाते में 36630 शेयर होते, आज इसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपये से भी ज्यादा होते।

Advertisement

क्या है कंपनी का कारोबार
आपको बता दें कि ज्योति रेजिन्स एक केमिकल कंपनी है, कंपनी का केमिकल से जुड़ा कारोबार है, कंपनी लकड़ी तथा पाइप को चिपकाने वाले एडहेसिव बनाती है, इस कंपनी के मार्केट कैप की बात करें, तो ये करीब 1681 करोड़ रुपये है, वहीं इस स्टॉक की फेस वैल्यू 10 हजार करोड़ रुपये के करीब है, इस स्टॉक का 52 हफ्ते का रिकॉर्ड हाई 1818.45 रुपये है, तो लो 700.33 रुपये है।