उमस भरी गर्मी के बाद चक्रवाती तूफान, IMD ने बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग का कहना है कि इस सप्ताह भी लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी, सप्ताह भर बल्के बादल छाये रहने से लोगों को लू से राहत मिलेगी, मौसम विभाग ने बुधवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी की संभावना जताई है।

New Delhi, Jun 07 : दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरु कर दिया है, उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं, मंगलवार को दिन भर तेज धूप के कारण तापमान में वृद्धि देखी गई, हालांकि देर शाम आंधी तथा कुछ इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी से थोड़ी राहत मिली, हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि इस सप्ताह भी लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी, सप्ताह भर बल्के बादल छाये रहने से लोगों को लू से राहत मिलेगी, मौसम विभाग ने बुधवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी की संभावना जताई है, आईएमडी के अनुसार इस हफ्ते अधिकतम तापमान 42 डिग्री तथा न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

Advertisement

बिपरजॉय बरपाएगा कहर
मौसम विभाग का कहना है कि अरब सागर में बने दबाव क्षेत्र से अगले 24 घंटों में चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है, इसके चलते उत्तर तथा दक्षिण गुजरात तटों के सभी बंदरगाहों पर डिस्टैंट कॉशनरी-1 सिग्नल सक्रिय करने के लिये कहा गया है।

Advertisement

समुद्र में ना जाने की सलाह
आईएमडी की ओर से कहा गया है कि दबाव दक्षिण पूर्वी अरब सागर के ऊपर बना है, Rain जो भारतीय समय मुताबिक मंगलवार की सुबह साढे 5 बजे गोवा से लगभग 920 किमी पश्चिम-दक्षिण पश्चिम मुंबई से 1120 किमी, दक्षिण-दक्षिण पश्चिम, पोरबंदर से 1160 किमी दक्षिण तथा कराची से 1520 किमी दक्षिण में केन्द्रित था, मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में ना जाने की सलाह दी है।

Advertisement

इन राज्यों में बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवाती तूफान के कारण गुजरात समेत महाराष्ट्र तथा गोवा में बारिश हो सकती है, वहीं दूसरी ओर दिल्ली-एनसीआर के अलावा पंजाब तथा हरियाणा में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है, rain (1) नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम, लक्षद्वीप, केरल, तटीय तथा दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, अंडमान तथा निकोबार द्वीप समूह में बारिश हो सकती है, इसके अलावा राजस्थान के कुछ इलाकों में धूल भरी आंधी की भी संभावना जताई गई है।