केजरीवाल के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे, हाथ जोड़कर बोले सीएम 5 मिनट बात सुन लो

दिल्ली सरकार ने घोषणा की थी कि सीएम केजरीवाल आईपी यूनिवर्सिटी के नये कैम्पस का उद्धाटन करेंगे, तो वहीं राजनिवास ने बयान जारी कर कहा था कि इसके उद्धाटन के लिये एलजी वीके सक्सेना से समय मांगा गया था।

New Delhi, Jun 08 : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तथा एलजी विनय कुमार सक्सेना ने गुरुवार 8 जून को पूर्वी दिल्ली में गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के नये कैम्पस का उद्घाटन किया, वहीं इस दौरान यूनिवर्सिटी के नये कैम्पस के बाहर बीजेपी समर्थकों ने केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी की, नारेबाजी के बीच सीएम केजरीवाल ने मोदी समर्थकों से हाथ जोड़कर उनकी बात सुनने का अनुरोध किया।

Advertisement

सीएम तथा एलजी ने साथ मिलकर काटा फीता
यूनिवर्सिटी के उद्धाटन से पहले एलजी तथा सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच तनातनी की खबरें आई थी, arvind Kejriwal न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक कहा जा रहा था कि नये कैम्पस के उद्घाटन के लिये दोनों नेताओं ने अलग-अलग टाइमिंग दे दी है, लेकिन अब मामला सुलझ गया है, जिसके बाद गुरुवार को दोनों नेताओं ने मिलकर फीता काटा।

Advertisement

दोनों ने दिये थे अलग टाइम
इससे पहले दिल्ली सरकार ने घोषणा की थी कि सीएम केजरीवाल आईपी यूनिवर्सिटी के नये कैम्पस का उद्धाटन करेंगे, तो वहीं राजनिवास ने बयान जारी कर कहा था कि इसके उद्धाटन के लिये एलजी वीके सक्सेना से समय मांगा गया था, kejriwal एलजी ही कैम्पस का उद्घाटन करेंगे, इस दौरान बीजेपी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के पूर्वी दिल्ली कैम्पस के बाहर केजरीवाल को काले झंडे दिखाकर तथा मोदी-मोदी के नारे लगाकर विरोध जताया।

Advertisement

रोजगारपरक शिक्षा देनी होगी
इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के उद्घाटन के अवसर पर सीएम केजरीवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए ईस्ट कैम्पस को देश का बेस्ट कैम्पस बताया, उन्होने कहा कि इसमें करीब ढाई हजार बच्चे शिक्षा लेंगे, सीएम ने कहा कि हमें बच्चों को ऐसी शिक्षा देनी होगी,

arvind Kejriwal

National

जो रोजगार दे, इस कैम्पस में इनोवेशन, मशीन लर्निंग, ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढाई होगी, मुझे यकीन है यहां से निकलने वाले हर युवा को नौकरी मिलेगी, वहीं एलजी सक्सेना ने आईपी यूनिवर्सिटी के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए कहा कि 2014 में तत्कालीन केन्द्रीय शिक्षा मंत्री स्मृति ईऱानी ने इसकी नींव रखी थी।