बालासोर – चंद सेकेंड पहले का ट्रेन के अंदर का वीडियो आया सामने, मच गया था त्राहिमाम

वीडियो में एक सफाई कर्मचारी एक एसी कोच के फर्श पर पोछा लगा रहा है, जबकि अन्य यात्री या तो अपनी बर्थ पर सो रहे थे, या अपने सह-यात्रियों के साथ बातचीत करने में व्यस्त थे, दावा किया जा रहा है कि ये उसी ट्रेन के भीतर का वीडियो है।

New Delhi, Jun 08 : बालासोर के बहानागा में हुए भयंकर ट्रेन हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, इसका एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कोरोमंडल एक्सप्रेस के यात्रियों में से एक द्वारा बनाया गया है, वीडियो में एक सफाई कर्मचारी एक एसी कोच के फर्श पर पोछा लगा रहा है, जबकि अन्य यात्री या तो अपनी बर्थ पर सो रहे थे, या अपने सह-यात्रियों के साथ बातचीत करने में व्यस्त थे, दावा किया जा रहा है कि ये उसी ट्रेन के भीतर का वीडियो है, कथित वीडियो को देखकर ऐसा लगा कि अचानक झटका लगने से वीडियो शूट करने वाले व्यक्ति का संतुलन बिगड़ गया, फोन हाथ से फिसल गया।

Advertisement

क्या चंद सेकेंड पहले का है फुटेज
कथित वीडियो को देखकर ऐसा लगा कि वीडियो बनाने वाला शख्स गिर गया और हर तरफ चीख-पुकार तथा चीत्कार हो गया, ट्रेन में सबकुछ अंधेरा हो गया था, वीडियो को अचानक खत्म होने से पहले कोच में लोगों को अपनी जान बचाने के लिये चिल्लाते हुए सुना जा सकता है, हालांकि वीडियो की सच्चाई की पुष्टि अभी नहीं की गई है।

Advertisement

288 यात्रियों की गई जान
यात्रियों की चीखें आपके रोंगटे खड़े करने के लिये काफी हैं, coromandal 2 जून की शाम को शालीमाऱ-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के पटरी से उतरने तथा एक खड़ी मालगाड़ी और यशवंतपुर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एक साथ टकराने से कुल 288 यात्रियों की जान चली गई।

Advertisement

सीबीआई कर रही जांच
इस वीडियो ने लोगो का दिमाग हिला कर रख दिया है, हालांकि इस वीडियो के पीछे सच्चाई क्या है, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है, फिलहाल प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कोरोमंडल एक्सप्रेस लूप लाइन में घुस गई, balasor बाहानगर बाजार स्टेशन के ठीक बाद मेन लाइन के बजाय वहीं खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई, सीबीआई ने ट्रेन हादसे की जांच जीआरपी से अपने हाथ में ले ली है, फिलहाल जांच जारी है।