उल्टी चाल से शनि बनाएंगे मूल त्रिकोण राजयोग, इन राशियों पर होगी नोटों की बारिश

30 साल बाद शनि अपनी राशि कुंभ में हैं, वो उल्टी चाल चलेंगे, इससे मूल त्रिकोण राजयोग बनेगा, चूंकि शनि की वक्री चाल शनि को और जिद्दी बना देती है, इसलिये इसका तुलनात्मक तौर पर ज्यादा असर लोगों के जीवन पर पड़ता है।

New Delhi, Jun 08 : ज्योतिष के मुताबिक 17 जून 2023 से शनि वक्री हो रहे हैं, 30 साल बाद शनि अपनी राशि कुंभ में हैं, वो उल्टी चाल चलेंगे, इससे मूल त्रिकोण राजयोग बनेगा, चूंकि शनि की वक्री चाल शनि को और जिद्दी बना देती है, इसलिये इसका तुलनात्मक तौर पर ज्यादा असर लोगों के जीवन पर पड़ता है, यानी कि शनि शुभ प्रभाव डाल रहे हैं, तो उसका असर बढ जाएगा, वहीं यदि नकारात्मक फल दे रहे हैं, तो इसकी तीव्रता भी बढ जाएगी, आइये जानते हैं, कि शनि की वक्री चाल तथा केन्द्र त्रिकोण राजयोग किन राशि के जातकों के लिये शुभ रहेगा।

Advertisement

मेष- वक्री शनि तथा केन्द्र त्रिकोण राजयोग आपकी सारी आर्थिक समस्याएं दूर कर देगा, आपको धन लाभ होगा, नये स्त्रोतों से आय होगी, तरक्की के नये रास्ते खुलेंगे, व्यापार करने वालों को बड़ा लाभ हो सकता है।

Advertisement

वृषभ- वक्री शनि इस राशि वालों के जीवन में कई महत्वपूर्ण बदलाव ला सकते हैं, केन्द्र त्रिकोण राजयोग आपको मनचाही नौकरी दिला सकता है, आपकी जिम्मेदारियां बढेगी, लेकिन आपकी पद-प्रतिष्ठा और पैसा भी बढेगा, आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।

Advertisement

मिथुन- इस राशि वालों को शनि की उल्टी चाल विभिन्न क्षेत्रों में लाभ देगी, विदेस यात्रा पर जा सकते हैं, परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे, आपको आर्थिक लाभ होगा।

सिंह- वक्री शनि इस राशि वालों को लाभ देंगे, आर्थिक स्थिति में उछाल देखने को मिलेगा, Rupees धन कमाने के नये मौके आपको मिलेंगे, रुके काम पूरे होंगे, कह सकते हैं कि लंबे समय से अटके कामों को पूरा करने के लिये ये अच्छा समय है।

मकर- शनि मकर राशि के स्वामी हैं, शनि वक्री होने से मकर राशि के जातकों को लाभ देंगे, आपको धन लाभ होगा, पैसे कमाने के नये तरीके आजमाएंगे, उसमें सफल होंगे, जीवन में सुख-समृद्धि बढेगी, करियर के लिये समय लाभकारी है।

(डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।)