अजिंक्य रहाणे ने गांगुली के सामने बताया, कितना चेज कर पाएगी टीम इंडिया?

स्टार स्पोर्ट्स पर तीसरे दिन के खेल के बाद इंटरव्यू में रहाणे ने सौरव गांगुली से सवाल किया, कितना चेज कर पाएंगे, इस पर उन्होने कहा जितना ऑस्ट्रेलियन हमारे सामने रखे।

New Delhi, Jun 10 : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में ऑस्ट्रेलिया की टीम फ्रंट फुट पर है, 3 दिन के खेल के बाद कंगारु टीम के पास दूसरी पारी में 296 रनों की बढत है, टीम इंडिया तीसरे दिन पहली पारी में 296 रनों पर ढेर हो गई, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 123 रन बना लिये, टीम इंडिया इस मैच में अभी तक बनी हुई है, तो इसका श्रेय 18 महीने बाद टीम में वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे को जाता है, जिन्होने पहली पारी में 89 रनों की शानदार पारी खेली।

Advertisement

रहाणे ने पारी को संभाला
अजिंक्य रहाणे ने पहले रविन्द्र जडेजा के साथ 71 रनों की साझेदारी की, फिर शार्दुल ठाकुर के साथ 109 रनों की बेहतरीन पारी खेली, रहाणे का इस पारी के बाद मनोबल काफी ऊंचा है, तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने उनसे सवाल किया, कि टीम इंडिया कितने का लक्ष्य चेज करने के बारे में सोच रही, इस पर रहाणे ने कहा जितना ऑस्ट्रेलिया बना दे।

Advertisement

कितना चेज कर पाएंगे
स्टार स्पोर्ट्स पर तीसरे दिन के खेल के बाद इंटरव्यू में रहाणे ने सौरव गांगुली से सवाल किया, कितना चेज कर पाएंगे, इस पर उन्होने कहा जितना ऑस्ट्रेलियन हमारे सामने रखे, दादा के साथ मौजूद हरभजन सिंह ने कहा ये हुई ना बात, उन्होने शुरुआत में कहा देखिये अच्छी वापसी की है हमने, ऑस्ट्रेलिया जरुर इस समय आगे है हमसे लेकिन टेस्ट मैच में हमने देखा है कि अगर आपका दिन अच्छा जाता है, सेशन अच्छा जाता है, तो फिर आप वापसी कर जाते हैं।

Advertisement

गेम अभी खत्म नहीं हुआ
रहाणे ने कहा गेम अभी खत्म नहीं हुआ है, जब आप पीछे होते हैं, तो हमेशा आपके लिये चुनौती होता है, कि आप कितना मोटिवेटेट हो, टीम के लिये अच्छा करने के लिये कितना इंस्पायर्ड हो, आप पूरा टेस्ट मैच या पूरा सेशन डॉमिनेट करते हो, तो आसान होता है, हमारे हर्डल में बात हुई, कि हम जरुर गेम में पीछे हैं, लेकिन एक अच्छा पार्टनरशिप या एक अच्छी इनिंग गेम को चेंज कर सकती है, हमने देखा है, पहले भी कि अगर आप पीछे बी हो वापसी कर सकते हो।

सौरव गांगुली का सवाल
सौरव गांगुली ने उनसे सवाल करते हुए कहा इस तरह की स्थिति में आप ऑस्ट्रेलियाई में भी थे, जब आखिरी टेस्ट आपने ब्रिस्बेन में जीता, वहां पर आप कप्तान भी थे, आपको 350 रन बनाने थे आखिरी दिन, आपने बनाके वो टेस्ट सीरीज जीता, आप एक सीनियर खिलाड़ी होने के नाते ऐसी स्थिति में टीम के साथियों से क्या कहते हैं। sourav ganguly जवाब में रहाणे ने कहा ऐसी स्थिति में जरुरी होता है कि आप चीजों को सिंपल रखो, ज्यादा कॉम्पलीकेट ना करो, जब आज हमने बल्लेबाजी की शुरुआत की, तो गेम प्लान यही था कि जितना ज्यादा हम खेल सकते हैं, क्योंकि ये मैदान ऐसा है, जहां आप रन नहीं रोक सकते हैं, एक बल्लेबाज के तौर पर आप सेट हो जाएं, तो रन आते रहेंगे, पार्टनरशिप हमारे लिये बहुत जरुरी था, क्योंकि शुरु के बल्लेबाज जल्दी आउट हो गये थे, पहले जड्डू के साथ फिर शार्दुल के साथ पार्टनरशिप हुई, वो हमारे लिये बहुत जरुरी था।