विश्वकप 2023 का शेड्यूल आया सामने, इस तारीख को खेला जाएगा भारत-पाक मुकाबला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टूर्नामेंट का पहला मैच 5 अक्टूबर को इंग्लैंड तथा न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, इसी मैदान पर 19 नवंबर को फाइनल मैच भी होगा।

New Delhi, Jun 12 : वनडे विश्वकप इसी साल अक्टूबर-नवंबर के बीच भारत में खेला जाना है, वनडे विश्वकप के शेड्यूल को लेकर बड़ा अपडेट सामन आया है, बीसीसीआई ने ड्राफ्ट शेड्यूल आईसीसी को सौंप दिया है, जो अपने फाइनल रुप से तब आएगा, जब सभी सदस्य देश इस पर रजामंदी जता देंगे, रिपोर्ट के अनुसार टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी, जबकि फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा, भारत तथा पाक के बीच मुकाबला कब खेला जाएगा, ये भी साफ हो गया है।

Advertisement

विश्वकप 2023 का शेड्यूल आया सामने
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टूर्नामेंट का पहला मैच 5 अक्टूबर को इंग्लैंड तथा न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, इसी मैदान पर 19 नवंबर को फाइनल मैच भी होगा, world cup टीम इंडिया अपने नौ मैच 9 अलग-अलग स्थानों पर खेलेगी, वहीं भारत तथा पाक के बीच भिड़ंत 15 अक्टूबप को होगी, ये मैच भी नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, दूसरी ओर पाक के मुकाबले 5 वेन्यू पर कराये जाएंगे।

Advertisement

टीम इंडिया के मैचों के शेड्यूल
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर- चेन्नई
भारत बनाम अफगानिस्तान, 11 अक्टूबर, दिल्ली
भारत बनाम पाकिस्तान, 15 अक्टूबर, अहमदाबाद
भारत बनाम बांग्लादेश, 19 अक्टूबर, पुणे
भारत बनाम न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर, धर्मशाला
भारत बनाम इंग्लैंड, 29 अक्टूबर, लखनऊ
भारत बनाम क्वालिफायर, 2 नवंबर, मुंबई
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 5 नवंबर, कोलकाता
भारत बनाम क्वालिफायर, 11 नवंबर, बंगलुरु

Advertisement

जल्द किया जाएगा आधिकारिक ऐलान
27 मई को बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान शेड्यूल का ऐलान किया जाएगा, हालांकि उन्होने देरी के पीछे का कारण नहीं बताया, आईसीसी विश्व कप 2023 में कुल 10 टीमें होगी, जिसमें भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, तथा दक्षिण अफ्रीका रैकिंग के हिसाब से विश्वकप के लिये क्वालिफाई कर चुकी है, वहीं जिम्बॉब्बे में 18 जून से 9 जुलाई तक होने वाले क्वालिफायर इवेंट में 10 टीमें वनडे विश्वकप के लिये दो स्थानों के लिये प्रतिस्पर्धा करेगी।