टीम इंडिया की हार पर खुद को रोक नहीं पाये सचिन तेंदुलकर, कप्तान की इस गलती पर उठाये सवाल

सचिन तेंदुलकर ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से विश्व को नंबर वन गेंदबाज आर अश्विन को बाहर रखने के फैसले पर सवाल खड़े किये हैं।

New Delhi, Jun 12 : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया को मिली करारी हार के बाद फैंस के साथ-साथ पूर्व भारतीय क्रिकेटर भी गुस्सा दिखा रहे हैं, टीम इंडिया इस मैच में पूरी तरह फ्लाप रही, इस बीच महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कंगारु टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने पर बधाई दी है, साथ ही टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में एक बड़े मैच विनर खिलाड़ी को शामिल ना करने पर सवाल भी खड़े किये हैं।

Advertisement

टीम की हार पर गुस्सा हुए तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से विश्व को नंबर वन गेंदबाज आर अश्विन को बाहर रखने के फैसले पर सवाल खड़े किये हैं, सचिन ने ट्वीट करके लिखा, sachin tendulkar ऑस्ट्रेलिया की टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने पर बधाई, स्टीव स्मिथ तथा ट्रेविस हेड ने मैच में अपना पलड़ा भारी करने के लिये पहले दिन ही एक ठोस नींव रखी, टीम इंडिया को गेम में बने रहने के लिये पहली पारी में देर तक बल्लेबाजी करनी थी, लेकिन वो नहीं कर सके, भारत के लिये कुछ अच्छे पल थे, लेकिन मैं प्लेइंग 11 से अश्विन को बाहर रखने के फैसले को नहीं समझ पाया, वो इस समय दुनिया के नंबर वन गेंदबाज हैं।

Advertisement

कुशल स्पिनर
सचिन तेंदुलकर ने आगे लिखा, मैच से पहले जैसे मैंने बताया था कि कुशल स्पिनर हमेशा टर्निंग ट्रैक्स के भरोसे नहीं रहते, ashwin वो हवा में ड्रिफ्ट तथा सतह से मिल रही उछाल से अपनी विविधिताओं का इस्तेमाल करते हैं, ये भी नहीं भूलना चाहिये कि ऑस्ट्रेलिया के टॉप 8 में से 5 बायें हाथ के बल्लेबाज थे।

Advertisement

अश्विन को ना खिलाना टीम को पड़ा भारी
आर अश्विन टीम इंडिया के लिये अभी तक 92 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होने 474 विकेट हासिल किये हैं, जिसमें 7 बार 10 विकेट लेने का कारनामा भी है, वहीं अश्विन ने टेस्ट में 32 बार 5 विकेट लिया है, ashwin (1) इतना ही नहीं उन्होने टेस्ट मैचों में 3129 रन भी बनाये हैं, वनडे में अश्विन ने 151 तो टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 72 विकेट हासिल किये हैं।

Advertisement