WTC Final- टीम इंडिया की हार पर भड़के वीरेन्द्र सहवाग, इन खिलाड़ियों को बताया गुनहगार

लंदन के द ओवल क्रिकेट मैदान पर हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया को कंगारु टीम के सामने 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा, इस मैच में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।

New Delhi, Jun 12 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा, इस हार के साथ ही टीम का एक बार फिर आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया, टीम इंडिया को लेकर कई दिग्गज क्रिकेटर अपनी –अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, इस बीच पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग का बड़ा बयान सामने आया है।

Advertisement

टीम इंडिया को मिली हार
लंदन के द ओवल क्रिकेट मैदान पर हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया को कंगारु टीम के सामने 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा, Team india89 इस मैच में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे, कंगारु टीम ने इस मैच में जीतने के लिये चौथी पारी में भारत के सामने 444 रनों का लक्ष्य रखा था, जवाब में भारतीय टीम 234 पर ढेर हो गई।

Advertisement

वीरु ने इन खिलाड़ियों को बताया गुनहगार
इस हार के बाद पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है, उन्होने लिखा, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने पर ऑस्ट्रेलिया को बधाई, वो इस जीत के हकदार थे, भारत इस मुकाबले को दिमागी रुप से तभी हार गया था, team-India-WTC (1) जब टीम ने ऑस्ट्रेलिया के मजबूत बायें बाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ अश्विन को बाहर रखने का फैसला लिया था, सहवाग ने टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को लेकर कहा टीम के शीर्ष क्रम खिलाड़ियों को बेहतर बल्लेबाजी करने की जरुरत थी, चैंपियनशिप जीतने के लिये बेहतर मानसिकता तथा दृष्टिकोण की जरुरत होती है।

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने इतिहास में 9वीं बार आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की है, वनडे विश्वकप, टी-20 विश्वकप, चैपियंस ट्रॉफी और अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतकर ऑस्ट्रेलिया सभी आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली टीम बन गई है, इस मैच में हारकर भारत ने लगातार दूसरी बार टेस्ट में चैंपियन बनने का मौका गंवाया है।

Advertisement