आज महाराष्ट्र में हुए चुनाव तो किसकी बनेगी सरकार?, जी न्यूज का ओपिनियन पोल

288 सीटों वाले महाराष्ट्र विधानसभा की मौजूदा स्थिति की बात करें, तो एनडीए में शामिल दलों की सीटों की संख्या 162 है, विपक्ष के महाविकास अघाड़ी गठबंधन के पास 121 सीटें है।

New Delhi, Jun 14 : महाराष्ट्र में अगले साल 2024 में विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन उससे पहले ही जी न्यूज के लिये मैटराइज ने ओपिनियन पोल किया है, जो 23 मई से 11 जून के दौरान किया गया है, इसके लिये महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर 36 हजार लोगों की राय ली गई है। आइये जानते हैं कि इस ओपिनियन पोल के अनुसार महाराष्ट्र में किसकी सरकार बन सकती है।

Advertisement

किसको कितना वोट
अगर अभी चुनाव होते हैं, तो इस ओपिनियन पोल के अनुसार महाराष्ट्र में बीजेपी तथा शिवसेना शिंदे गुट के गठबंधन को 46 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है, maharashtra वहीं महाविकास आघाड़ी यानी कांग्रेस, एनसीपी तथा शिवसेवा उद्धव गुट को 35 फीसदी वोट मिल सकता है, जबकि मनसे को 3 फीसदी वोट तथा अन्य के खाते में 16 फीसदी वोट जा सकते हैं।

Advertisement

कितनी सीटें
अगर सीटों की बात करें, तो ओपिनियन पोल के अनुसार बीजेपी गठबंधन को 165 से 185 सीटें मिलने का अनुमान है, यानी बीजेपी गठबंधन आराम से बहुमत का आंकड़ा 145 सीटें हासिल करती दिखाई दे रहा है, Maharashtra वहां कांग्रेस गठबंधन यानी महाविकास अघाड़ी को 88 से 108 सीटों का अनुमान है, वहीं राज ठाकरे की पार्टी को 2 से 5 सीटें, तथा अन्य को 12 से 22 सीटें मिलने का अनुमान है।

Advertisement

अलग-अलग पार्टी
अलग-अलग पार्टियों की बात करें, तो बीजेपी को अकेले 121 से 131 सीटें, एकनाथ शिंदे शिवसेना गुट को 44 से 54 सीटें, वहीं महाविकास अघाड़ी में शामिल उद्धव की शिवसेना को 8 से 18 सीटें मिलने का अनुमान है, fadanvis thackrey कांग्रेस को 39 से 49 सीटें, एनसीपी को 41 से 51 सीटें मिल सकती है, मनसे को 2 से 5 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है, जबकि अन्य के खाते में 12 से 22 सीटें मिल सकती है।

विधानसभा में किसके पास कितनी सीटें
288 सीटों वाले महाराष्ट्र विधानसभा की मौजूदा स्थिति की बात करें, fadanvis shinde1 तो एनडीए में शामिल दलों की सीटों की संख्या 162 है, विपक्ष के महाविकास अघाड़ी गठबंधन के पास 121 सीटें है, अन्य के खाते में 5 सीटें हैं, तो ओवैसी की पार्टी के दो विधायक हैं।