वृषभ राशि में चंद्र-बुध की युति, इन राशियों को मिलेगा अचानक पैसा, पदोन्नति

सूर्य के वृषभ राशि से निकलते ही चंद्रमा वृषभ में प्रवेश कर गये हैं, 15 जून की रात 8.23 बजे वृषभ में चंद्र गोचर से बुध-चंद्र की युति बन रही है, शुक्र की राशि वृषभ में चंद्रमा का प्रवेश सुख-समृद्धि दिलाएगा।

New Delhi, Jun 16 : वैदिक ज्योतिष के मुताबिक 7 जून को बुध गोचर करके वृषभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं, अब बुध 1 जुलई तक वृषभ राशि में रहेंगे, बुध के वृषभ में गोचर से बुधादित्य योग बन रहा है, लेकिन 15 जून को सूर्य के मिथुन में गोचर करते ही ये राजयोग खत्म हो गया, वृषभ राशि में 7 दिन तक बने इस बुधादित्य राजयोग ने कई राशियों को तगड़ा लाभ दिया, लेकिन अब सूर्य के वृषभ राशि से निकलते ही चंद्रमा वृषभ में प्रवेश कर गये हैं, 15 जून की रात 8.23 बजे वृषभ में चंद्र गोचर से बुध-चंद्र की युति बन रही है, शुक्र की राशि वृषभ में चंद्रमा का प्रवेश सुख-समृद्धि दिलाएगा, साथ ही शुक्र की राशि में बुध की मौजूदगी भी खूब लाभ देगी, आइये जानते है कि वृषभ में बुध तथा चंद्रमा की युति से किन राशि के जातकों को लाभ मिल सकता है।

Advertisement

बुध-चंद्र की युति से इन राशियों को तगड़ा लाभ
वृषभ- इस राशि में बुध-चंद्र की युति इस राशि के जातकों को बेहद लाभ देगी, इन जातकों को अचानक खूब सारा पैसा मिल सकता है, आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती आ सकती है, पदोन्नति की भी सूचना मिल सकती है, नई नौकरी की तलाश खत्म होगी, आपको कोई बड़ा ऑफर मिल सकता है, आप अपनी बद्धिमता के दम पर बड़ा काम बना लेंगे, पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताएंगे।

Advertisement

कन्या- इस राशि वालों के लिये बुध-चंद्र की युति तगड़ा लाभ कराएगी, नौकरी-व्यापार में मनचाही तरक्की मिलने से आपको बेहद खुशी होगी, कोई नया व्यापार या प्रोजेक्ट शुरु कर सकते हैं, धन लाभ हो सकता है, आप बचत करने में भी सफल रहेंगे, आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।

Advertisement

मकर- इस राशि वालों को चंद्र गोचर से बनी चंद्र तथा बुध की युति कई लिहाज से लाभ देगी, कारोबार का विस्तार हो सकता है, या विस्तार से जुड़ी कोई योजना सफल हो सकती है, धन लाभ होगा, आर्थिक समस्याएं दूरी होगी, निवेश से लाभ मिलेगा, इन जातकों का अध्यात्म की ओर झुकाव बढ सकता है।

(डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।)

Tags :