WI दौरे पर रोहित नहीं बल्कि ये खिलाड़ी हो सकता है शुभमन का ओपनिंग जोड़ीदार, पहली गेंद से करता है अटैक

टीम इंडिया को जुलाई में होने वाले वेस्टइंडीज दौरे पर टी-20 सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ को शुभमन गिल का ओपनिंग पार्टनर बनाया जा सकता है, ऋतुराज आईपीएल 2023 में भी शानदार फॉर्म में दिखे थे।

New Delhi, Jun 19 : टीम इंडिया के खिलाड़ी इन दिनों अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं, जुलाई से टीम इंडिया फिर क्रिकेट खेलना शुरू करेगी, जिसके बाद लगातार क्रिकेट खेलना है, 12 जुलाई से टीम वेस्टइंडीज दौरे पर होगी, जहां 2 टेस्ट, 3 वनडे तथा 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जानी है, हालांकि इसके लिये अभी तक टीम का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि इस सीरीज में रोहित को आराम दिया जा सकता है, ओपनिंग जोड़ी में शुभमन गिल के साथ एक नये बल्लेबाज को भेजा जा सकता है।

Advertisement

शुभमन का पार्टनर बनेगा ये खिलाड़ी
टीम इंडिया को जुलाई में होने वाले वेस्टइंडीज दौरे पर टी-20 सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ को शुभमन गिल का ओपनिंग पार्टनर बनाया जा सकता है, ऋतुराज आईपीएल 2023 में भी शानदार फॉर्म में दिखे थे, अभी उनका बल्ला महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में खूब गरज रहा है, ऐसे में उन्हें रोहित शर्मा की जगह मौका मिल सकता है, इसका एक कारण ये भी है कि अगले साल टी-20 विश्वकप का भी आयोजन होना है, ऐसे में टीम प्रबंधन बैकअप ओपनर को आजमा सकता है।

Advertisement

आईपीएल में खेली कई मैच जिताऊ पारियां
आपको बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2023 में सीएसके के लिये ओपनिंग करते गुए कई मैच जिताऊ पारियां खेली थी, सीएसके के चैंपियन बनने में उन्होने बड़ी भूमिका निभाई थी, ऋतुराज ने 16 मैचों में 42.14 के औसत तथा 147.50 के स्ट्राइक रेट से 590 रन बनाये, उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 92 रन रहा, वो टीम इंडिया के लिये 9 टी-20 मैच खेल चुके हैं, हालांकि इन मुकाबलों में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब नहीं हो पाये थे, उनके कुल 135 रन हैं।

Advertisement

रोहित का फॉर्म चिंता का विषय
टीम इंडिया को जुलाई के बाद से ही लगातार क्रिकेट मैच खेलना है, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा का पिछले कुछ समय से बल्ला खामोश है, ऐसे में माना जा रहा है कि रोहित को वेस्टइंडीज दौरे से आराम दिया जा सकता है, Rohit sharma21 हालांकि अभी बीसीसीआई ने इस दौरे के लिये टीम का ऐलान नहीं किया है, स्क्वॉड की घोषणा होने के बाद ही साफ होगा, कि रोहित इस दौरे पर जाएंगे या नहीं।