Ind Vs Pak- पाकिस्तान टीम को इस दिन भारत आने के लिये मिला वीजा, इस दिन भारत-पाक भिड़ंत

भारत में 21 जून से साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन चैंपियनशिप की शुरुआत होने जा रही है, इसके लिये पाक की टीम को भारत आने के लिये वीजा मिल गया है, टूर्नामेंट की मेजबानी भारत कर रहा है।

New Delhi, Jun 20 : भारत तथा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच काफी तनातनी के बाद आखिरकार एशिया कप हाइब्रिड मॉडल के तहत खेलने पर सहमति बन गई है, दोनों बोर्ड ने इसे स्वीकार कर लिया है, इसके तहत 4 मुकाबले पाकिस्तान में जबकि बाकी बचे 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे, भारत अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में ही खेलेगा, इस बीच एक बड़ी खबर ये है कि पाकिस्तान की एक टीम को भारत आने के लिये वीजा मिल गया है।

Advertisement

पाक टीम को मिला वीजा
भारत में 21 जून से साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन चैंपियनशिप की शुरुआत होने जा रही है, इसके लिये पाक की टीम को भारत आने के लिये वीजा मिल गया है, टूर्नामेंट की मेजबानी भारत कर रहा है, भारत के साथ पाकिस्तान, कुवैत तथा नेपाल टीम को ग्रुप ए में रखा गया है, वहीं ग्रुप बी में बांग्लादेश, लेबनान, भूटान, तथा मालदीव टीम शामिल है, भारत में होने वाले सभी मुकाबले बंगलुरु के श्रीकांतीरवा स्टेडियम में खेले जाएंगे।

Advertisement

वीजा मिलने में हुई देरी
पाकिस्तान टीम को रविवार को ही भारत आना था, लेकिन वीजा मिलने में देरी के कारण टीम को आने में देरी हुई, पाक टीम को सोमवार शाम को वीजा जारी किया गया, पाकिस्तान की टीम मॉरीशस में है, pakistan जहां से उसे बंगलुरु के लिये रवाना होना था, लेकिन वीजा में देरी के कारण ये नहीं आ सके, करीबी सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान टीम मंगलवार सुबह तक भारत पहुंच जाएगी।

Advertisement

इस दिन होगा भारत-पाक मैच
भारत तथा पाकिस्तान के बीच साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन चैंपियनशिप का मैच 21 जून को बंगलुरु में खेला जाना है, ये मैच श्री कांतीरवा स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा, इस टूर्नामेंट के कई मुकाबले दोपहर 3.30 बजे से भी होंगे, हर ग्रुप की टीमें एक-दूसरे के साथ एक-एक मैच खेलेगी, जबकि इन लीग स्टेज मैचों के बाद पहले तथा दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल के लिये सीधे क्वालिफाई कर जाएंगी, वहीं ग्रुप ए की नंबर-1 टीम सेमीफाइनल में ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम से भिड़ेगी, जबकि ग्रुप बी की नंबर 1 टीम ग्रुप ए की दूसरे नंबर की टीम से भिड़ेगी, इसके बाद दोनों विजेता टीमों के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा, जो कि 4 जुलाई को निर्धारित है।