ईशान-भरत की रेस के बीच आया एक और विकेटकीपर, धोनी जैसी है कहानी

ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया टेस्ट में विकेटकीपर की समस्या को लेकर जूझ रही है, विकल्प कई हैं, लेकिन समस्या दूर नहीं हो रही।

New Delhi, Jun 22 : टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को चोटिल हो जाने के बाद टेस्ट टीम विकेटकीपिंग की समस्या को लेकर जूझ रही है, विकल्प कई सारे हैं, लेकिन समस्या दूर नहीं हो रही, केएल राहुल भी पंत की तरह ही चोटिल हैं, वहीं केएस भरत को बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज फिर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मौका मिला, उन्होने विकेट के पीछे तो अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन बल्ले से पंत की भरपाई नहीं कर पाये, ईशान किशन भी मौके का इंतजार कर रहे, भरत-ईशान की रेस के बीच एक और विकेटकीपर का नाम सामने आ रहा है, जो रेलवे की ओर से घरेलू क्रिकेट खेल रहा।

Advertisement

कई विकल्प
ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया टेस्ट में विकेटकीपर की समस्या को लेकर जूझ रही है, विकल्प कई हैं, लेकिन समस्या दूर नहीं हो रही, केएल राहुल भी पंत की तरह ही चोटिल हैं, वहीं केएस भरत को बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज तथा फिर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मौका दिया गया, उन्होने विकेट के पीछे तो अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन बल्ले से पंत की भरपाई नहीं कर पाये, ईशान किशन भी मौके का इंजतार करते रहे।

Advertisement

भरत का प्रदर्शन
केएस भरत ने टेस्ट मैच की 8 पारियों में 18 के औसत से 129 रन ही बना पाये हैं, इसके बाद इस बात की चर्चा हो रही है, कि टीम इंडिया को इंग्लैंड से सबक लेना चाहिये, जिस तरह से अंग्रेज टीम ने बेन फोक्स जैसे अच्छे विकेटकीपर की जगह धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को एशेज के पहले टेस्ट में मौका दिया, भारतीय टीम को भी वेस्टइंडीज दौरे पर ईशान किशन को चांस देना चाहिये, वो काफी हद पंत जैसी आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं, जो टीम को एक्स फैक्टर दे सकता है, खैर अभी बात नये विकेटकीपर की, जो टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक दे रहा है।

Advertisement

कौन है नया विकेटकीपर
टीम इंडिया में आने की कोशिशों में लगे विकेटकीपर का नाम उपेन्द्र यादव है, जो रेलवे की ओर से घरेलू क्रिकेट खेल रहा, इस साल पहली बार आईपीएल में नजर आया, सनराइजर्स हैदराबाद ने नीलामी में उपेन्द्र यादव को खरीदा था, लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला। 26 वर्षीय उपेन्द्र पिछले 1-2 साल से इंडिया ए के नियमित सदस्य रहे हैं, वो बांग्लादेश ए और न्यूजीलैंड ए के खिलाफ पिछली सीरीज में खेले थे, उन्होने पिछले साल बांग्लादेश ए के खिलाफ एक अनऑफिशियल टेस्ट में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए 71 रनों की पारी खेली थी।