इन 3 युवा खिलाड़ियों की अनदेखी कर रहा टीम इंडिया प्रबंधन, शानदार प्रदर्शन के बाद भी मौका नहीं

आज हम आपको तीन खिलाड़ियों के बारे में आपको बताते हैं, जो लगातार रन बना रहे हैं, लेकिन उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा है।

New Delhi, Jun 22 : टीम इंडिया में कई युवा आने की लगातार कोशिश कर रहे हैं, वो दमदार प्रदर्शन से टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे हैं, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन पर मैनेजमेंट की नजर जाती है, तो लेकिन वो अनदेखी के शिकार हो रहे हैं, इसी वजह से वो घरेलू क्रिकेट तक ही सीमित रह जाते हैं, ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में आपको बताते हैं, जो लगातार रन बना रहे हैं, लेकिन उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा है।

Advertisement

अभिमन्यु ईश्वरन
इस बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जमकर रन बनाये हैं, बावजूद इसके उन्हें टीम में मौका नहीं मिला है, एक बार उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रोहित शर्मा के चोटिल होने पर टीम में शामिल किया गया था, लेकिन प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बनाया गया, अभिमन्यु ने अब तक खेले 87 मैचों की 150 पारियों में 47 के औसत से 6556 रन बनाये हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक तथा 26 अर्धशतक भी निकले हैं, इतना ही नहीं उन्होने लिस्ट ए क्रिकेट में भी रन बनाये हैं, 78 लिस्ट ए मैचों में उनके बल्ले से 46के औसत से 3376 रन निकले हैं, इस दौरान 7 शतक और 21 अर्धशतक भी लगाये हैं, 4 मैचों में लगातार शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अभिमन्यु ईश्वरन के नाम है।

Advertisement

सरफराज खान
इस बल्लेबाज को कौन नहीं जानता, कई दिग्गज भी इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में शामिल करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन टीम प्रबंधन ने अब तक एक भी मौका नहीं दिया है, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज ने अब तक खेले 37 मैचों की 54 पारियों में 79 के बेहद शानदार औसत से 3505 रन बनाये हैं, इस दौरान 13 शतक और 9 अर्धशतक बनाये हैं, सरफराज रणजी ट्रॉफी के लगातार दो सीजन में 900 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।

Advertisement

शम्स मुलानी
मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले ऑलराउंडर शम्स मुलानी भी उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिनको अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया में मौका नहीं दिया गया,  उन्होने अब तक 26 फर्स्ट क्लास मैचों में 130 विकेट हासिल किये हैं, साथ ही 1253 रन भी बनाये हैं, जिसमें 12 अर्धशतक शामिल है, इतना ही नहीं वो 42 लिस्ट ए मैचों में 545 रन बना चुके हैं, साथ ही 59 विकेट भी हासिल किये हैं।