एशिया कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, ये खिलाड़ी नहीं होगा टीम का हिस्सा

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल चोट की वजह से फिलहाल टीम से बाहर हैं, वेस्टइंडीज दौरे पर भी राहुल टीम का हिस्सा नहीं होंगे, वो मैदान पर वापसी करने के लिये नेशनल क्रिकेट एकेडमी में पसीना बहा रहे हैं।

New Delhi, Jun 25 : एशिया कप 2023 पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है, इस टूर्नामेंट की शुरुआत 31 अगस्त से होगी, टूर्नामेंट के शुरुआती मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे, बाकी मैच श्रीलंका में होंगे, लेकिन एशिया कप 2023 से पहले टीम इंडिया के लिये एक बुरी खबर सामने आई है, टीम का एक स्टार खिलाड़ी इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बनेगा, ये खिलाड़ी पिछले कुछ समय से चोट की समस्या से जूझ रहा है।

Advertisement

टीम इंडिया को बड़ा झटका
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल चोट की वजह से फिलहाल टीम से बाहर हैं, KL Rahul2 वेस्टइंडीज दौरे पर भी राहुल टीम का हिस्सा नहीं होंगे, वो मैदान पर वापसी करने के लिये नेशनल क्रिकेट एकेडमी में पसीना बहा रहे हैं, लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार केएल राहुल अभी तक फिट नहीं हो सके हैं, वो एशिया कप 2023 में भी नहीं खेल सकेंगे।

Advertisement

आईपीएल 2023 के दौरान लगी थी चोट
आईपीएल में लखनऊ सुपर जॉयंट्स की कप्तानी करने वाले केएल राहुल बीच सीजन चोटिल हो गये थे, वो इस चोट के बाद आईपीएल तथा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से हट गये थे, उन्हें जांघ की सर्जरी करवानी पड़ी थी, KL Rahul1 केएल राहुल फिलहाल रिहैबिलिटेशन के लिये एनसीए में हैं, एशिया कप से पहले राहुल की वापसी की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन अभी तक वो मैच फिट नहीं हो पाये हैं।

Advertisement

टीम इंडिया के मैच विनर्स में शामिल
केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिये आखिरी मैच मार्च 2023 में खेला था, उन्होने टीम इंडिया के लिये अब तक 54 वनडे मैचों में 1986 रन बनाये हैं, जिसमें 5 शतक भी शामिल है, KL Rahul1 इसके अलावा 47 टेस्ट मैचों में 33.44 के औसत से 2642 रन बनाये हैं, जिसमें 13 अर्धशतक और 7 शतक भी लगाये हैं, टी-20 में राहुल के आंकड़े शानदार है, उन्होने 72 मैचों में 2265 रन बनाये हैं, टी-20 में भी शतक लगा चुके हैं।