किस हद तक गिरोगे, योगेश्वर दत्त ने स्क्रीन शॉट पोस्ट कर बजरंग पूनिया पर किया पलटवार

बजरंग पूनिया ने लंदन ओलंपिक के कांस्य पदकदारी अपने गुरु योगेश्वर दत्त के बारे में कहा कि उन्होने फिट नहीं होने के बावजूद 2015 विश्व चैंपियनशिप में भाग लिया।

New Delhi, Jun 26 : टोक्यो ओलंपिक के ब्रांज मेडलिस्ट बजरंग पूनिया और उनके ‘गुरु’ योगेश्वर दत्त के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है, दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाने में जुटे हुए हैं, रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को लेकर पहलवान अभी भी विरोध में हैं, अब ये लड़ाई और तीखी हो गई है, बजरंग पूनिया का कहना है कि यदि योगेश्वर को एक मुकाबले के ट्रायल से परेशानी ती, तो उन्हें खेल मंत्री के पास जाना चाहिये था, प्रदर्शनकारी पहलवानों में शामिल बजरंग ने कहा कि यदि ये साबित हो जाता है कि पहलवानों ने ट्रायल्स में छूट मांगी थी, तो वो कुश्ती छोड़ देंगे, बजरंग के बयान के बाद योगेश्वर दत्त ने पलटवार करते हुए कहा कि किस हद तक गिरोगे।

Advertisement

गुरु-चेला में लड़ाई
बजरंग पूनिया ने लंदन ओलंपिक के कांस्य पदकदारी अपने गुरु योगेश्वर दत्त के बारे में कहा कि उन्होने फिट नहीं होने के बावजूद 2015 विश्व चैंपियनशिप में भाग लिया, इस तरह से उन्होने विश्वासघात किया है, कभी योगेश्वर दत्त को अपना गुरु बताने वाले बजरंग ने कहा कि उनके पास इसका सबूत भी है।

Advertisement

योगेश्वर ने स्क्रीनशॉट साझा किया
योगेश्वर दत्त ने सोशल मीडिया के अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बजरंग की एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की है, उन्होने अपने चेला यानी बजरंग पूनिया को टैग कर लिखा है, किस हद तक गिरोगे, बोलना अगर 2018 में छोड़ा था, तो 2019 को ये गुरु जी मानकर परमात्मा के शुक्रिया की पोस्ट कैसे बेटे?

Advertisement

छूट के लिये विरोध
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, तथा साक्षी मलिक शनिवार को सोशल मीडिया पर लाइव आये थे, इन पहलवानों का कहना है कि उन्होने आईओए के तदर्थ पैनल से ट्रायल्स में किसी तरह की छूट की मांग नहीं की है, योगेश्वर दत्त ने तदर्थ पैनल के फैसले पर सवाल खड़े किये थे, क्या ये पहलवान इस तरह की छूट हासिल करने के लिये ही विरोध कर रहे थे, उन्होने जूनियर पहलवानों, उनके कोचों तथा अभिभावकों से इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की बात कही थी।